logo-image

Union Budget 2019 : वित्त मंत्री ने कहा, मोदी सरकार में लाइसेंस राज का जमाना खत्म

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजटे पेश कर रही है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई अहम फैसलों के बारे में बताया. ये हैं उनके भाषण की 5 प्रमुख बातें.

Updated on: 05 Jul 2019, 12:24 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजटे पेश कर रही है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान कई अहम फैसलों के बारे में बताया. ये हैं उनके भाषण की 5 प्रमुख बातें.

वित्त मंत्री के भाषण की प्रमुख बातें

  1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) शुक्रवार को संसद में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने संसद में अपने पहले बजट भाषण में 'सशक्त राष्ट्र, सशक्त नागरिक' के सिद्धांत पर जोर दिया.
  2. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को अपने बजट भाषण में कहा कि देश से लाइसेंस राज का जमाना चला गया है.
  3. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करते हुए कहा कि इंडिया इंक देश में रोजगार और धन का सर्जक है.
  4. वित्तमंत्री निर्मला सीतारणम शुक्रवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2019-19 का पूर्ण बजट पेश कर रही हैं. उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि रेलवे में ट्रैक और रॉलिंग स्टॉक्स यानी रेल इंजन, कोच व वैगन निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पीपीपी (निजी-सार्वजनिक साझेदारी) मॉडल अपनाया जाएगा.
  5. एससी एसटी महिलाएं जो अपना काम करना चाहती है उसके लिए पहले से चल रही योजना को आगे बढ़ाया जाएगा. 2020-25 तक इस स्कीम को चलाया जायेगा. नालों की सफाई मशीन या रोबोट से हो इसके लिए बैंक लोन देगी.