logo-image

Union Budget 2019: पेट्रोल-डीजल पर लगा 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेस, बढ़ेगा दाम

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 का बजट पेश किया. बजट में निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की

Updated on: 05 Jul 2019, 02:25 PM

नई दिल्ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019-20 का बजट पेश किया. बजट में निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल-डीजल पर 1 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की घोषणा की. जिससे अब पेट्रोल-डीजल का दाम बढ़ जाएगा. सरकार ने पेट्रोल डीजल पर अतिरिक्‍त उत्‍पाद शुल्‍क लगाया गया है. साथ ही सड़क संरचना उपकर के रूप में 1 रुपए की बढ़ोत्‍तरी की गई है.

वहीं, निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के शौक को भी झटका दिया है. वित्त मंत्री ने बजट में सोने और बहुमूल्य धातुओं पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर 12.5 प्रतिशत करने की घोषणा की है. यानी सोना-चांदी का मूल्य बढ़ जाएगा.