logo-image

Budget 2020 Highlights : निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्‍स में छूट से लोगों के हाथ में पैसा बढ़ेगा

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) आज शनिवार को 11 बजे सुबह दूसरी बार मोदी सरकार की ओर से लोकसभा में आम बजट (General Budget 2020-21) पेश करने जा रही हैं.

Updated on: 01 Feb 2020, 02:45 PM

नई दिल्‍ली:

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister NIrmala Sitharaman) ने शनिवार को मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट (Union Budget 2020-21) पेश किया. बजट पेश करने से पहले वित्‍त मंत्री ने अपनी टीम के साथ राष्‍ट्रपति (President Ramnath Kovind) से मुलाकात की. राष्‍ट्रपति की अनुमति के बाद वित्‍त मंत्री संसद पहुंचीं और कैबिनेट की बैठक में हिस्‍सा लिया. कैबिनेट की मंजूरी के बाद निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया.

यह भी पढ़ें : Union Budget Live Update: किसानों के लिए क्या होगी सरकार की सौगात?

वित्‍त मंत्री (Finance Minister) ने इस बार के बजट में रोजगार (Employment) बढ़ाने, बाजार में डिमांड पैदा करने, किसानों (Farmers) की दशा सुधारने, ऑटो सेक्‍टर (Auto Sector) की बदहाली दूर करने, आधारभूत ढांचा (Infrastructure) बेहतर करने पर फोकस किया. साथ ही इनकम टैक्‍स (Income Tax) को लेकर भी निर्मला सीतारमण कुछ खास ऐलान कर सरकारी और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को तोहफा दे सकती हैं.

calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण ने कहा, जो 5 लाख की सालाना आमदनी वाले हैं उन्हें नई और पुरानी व्यवस्था में कोई टैक्स नहीं देना होगा. मैं साफ तौर से कहना चाहती हूं कि 0 से 2.5 लाख तक की आमदनी वालों को नई और पुरानी व्यवस्था में टैक्स छूट जारी रहेगी.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ईपीएफओ, ग्रेच्‍युटी, एनपीएस आदि के योगदान पर नए टैक्‍स स्‍लैब में भी छूट मिलती रहेगी. 

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

बजट पेश करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, टैक्‍स सिस्‍टम को आसान बनाया गया है. नए बजट में लोगों के हाथ में पैसा देने की कोशिश की गई है. वित्‍त मंत्री ने कहा, यह लोगों के ऊपर है कि वे अपनी सुविधा के अनुसार टैक्‍स सिस्‍टम चुनें. 

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण प्रेस कांफ्रेंस कर रही हैं 

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

अगर आप वित्‍त मंत्री का बजट भाषण मिस कर गए हों तो यहां देखें



calenderIcon 13:32 (IST)
shareIcon

इंफ्रा में निवेश वाले फंड को 100% टैक्स छूट, नए बिजली उत्पादकों को कॉरपोरेट टैक्स में राहत,FPIs के लिए विदहोल्डिंग टैक्स 2023 तक बढ़ा

calenderIcon 13:31 (IST)
shareIcon

अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम का दायरा एक साल बढ़ा, स्कीम मार्च 2021 तक लागू. अफोर्डेबल हाउसिंग पर 1.5 लाख छूट एक साल बढ़ी.

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

बजट में टैक्स की बड़ी बातें
• नई टैक्स दरों से 15 लाख सालाना तक आय वालों को 78 हजार रुपए का फायदा होगा
• 5 लाख रुपए तक आय वालों को पहले की तरह कोई टैक्स नहीं देना होगा
बजट में टैक्स को लेकर क्या कहा गया
• 5 लाख रुपए से 7.5 लाख की आय पर 20% की बजाय 10% टैक्स लगेगा
• 7.5 लाख से 10 लाख तक आय पर 20% की बजाय 15% टैक्स
• 10 लाख से 12.5 लाख तक की आय पर 30% की बजाय 20% टैक्स
• 12.5 लाख से 15 लाख की आय पर 30% की बजाय 25% टैक्स
• 15 लाख से ज्यादा की आय पर 30% टैक्स जारी रहेगा
• इनकम टैक्स कानून पर सरकार ने बड़ा फैसला है
• नए सिस्टम में 100 तरह के डिडक्शन में से 70 को हटाया जाएगा

calenderIcon 14:58 (IST)
shareIcon

इनकम टैक्‍स



  • 5-7.5 लाख रुपये तक आयकर पर 10 फीसदी टैक्स

  • 7.5 लाख रुपये से 10 लाख पर 15 फीसदी

  • 10-12.5       20 फीसदी

  • 12.5 से 15 लाख पर 25 फीसदी

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

वित्त वर्ष 2020 में फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य 3.8 फीसदी, कॉर्पोरेट बॉन्ड में विदेशी निवेश की सीमा बढ़ाई गई, विदेशी निवेश की सीमा को 9 फीसदी से बढ़ाकर बढ़ाकर 15 फीसदी किया गया: निर्मला 

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी का गठन होगा,पीएसयू बैंकों में नियुक्‍ति के लिए रिफॉर्म जल्‍द : निर्मला सीतारमण 

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

भारत में वेल्‍थ क्रिएटर्स का सम्‍मान होगा: निर्मला 

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

डेटा सेंटर पार्क्स का प्रस्‍ताव, इससे प्रसार में मदद मिलेगी. सरकार क्वांटम टेक से जुड़े कम्प्यूटिंग पर अगले पांच सालों में 8,000 करोड़ खर्च करेगी: निर्मला 

calenderIcon 12:28 (IST)
shareIcon

स्मार्ट मीटर्स के लिए शुरू होगी नई योजना, प्रस्‍तावित प्रीपेड मीटर्स में कंज्यूमर्स को अपना सप्लायर और जरूरत के हिसाब से रेट चुनने की सुविधा मिलेगी: निर्मला 

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon


भारतनेट प्रोग्राम को 6000 करोड़ रुपये, इस प्रोग्राम से 100000 ग्राम पंचायत जुड़ेंगे

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

बिजली सेक्‍टर में डिस्‍कॉम के जरिए नए सुधार किए जाएंगे, नेशनल गैस ग्रिड का दायर 2700 किलोमीटर होगा : निर्मला 

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर को 1.7 लाख करोड़, 2024 तक 100 नए एयरपोर्ट बनाए जाएंगे: निर्मला 

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

2023 तक दिल्‍ली-मुंबई एक्‍सप्रेस वे का निर्माण पूरा होगा, 2000 किलोमीटर का कोस्‍टल रोड बनाएंगे, 9000 किलोमीटर का कॉरिडोर बनेगा, 2700 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का इलेक्‍ट्रीफिकेशन होगा, 150 पीपीपी ट्रेनें आएंगी, तेजस जैसी और ट्रेनें चलेंगी: निर्मला

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

नेशनल इंफ्रा पाइपलाइन का 103 लाख करोड़, नेशनल लॉजिस्‍टिक पॉलिसी जल्‍द लाएंगे: निर्मला

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

टैक्‍सटाइल मिशन के लिए 1480 करोड़ रुपये, छोटे इन्‍वेस्‍टर्स के लिए 'निर्भीक' प्‍लान लाएंगे: निर्मला 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

पीपीपी मॉडल के जरिए 5 सिटी को स्‍मार्ट बनाया जाएगा. मोबाइल इलेक्‍ट्रॉनिक को भारत में बनाने पर जोर, सेमी कंडक्‍टर को भारत में बनाने पर जोर दिया जाएगा, मेडिकल उपकरणों के लिए नई स्‍कीम लेकर आएंगे: निर्मला 

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

एजुकेशन सेक्टर के लिए 99,300 करोड़ रुपये का प्रस्ताव
स्किल डेवलपमेंट के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

स्वच्छ भारत मिशन के लिए 12,300 करोड़ तो जल जीवन मिशन के लिए 11,500 करोड़ रुपए दिए गए: निर्मला

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

स्‍टडी इन इंडिया को प्रोमोट करेंगे, गरीब छात्रों के लिए ऑनलाइन डिग्री प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी: निर्मला

calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

नेशनल पुलिस यूनिवर्सिटी और नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी का प्रस्‍ताव : निर्मला 

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

नई शिक्षा नीति जल्‍द लाई जाएगी, शिक्षा में FDI लाया जाएगा, 2021 तक डिप्‍लोमा के लिए 150 नए संस्‍थान खोले जाएंगे, सरकारी काम-काम को समझाने के लिए अर्बन लोकल बॉडी युवा इंजीनियरों को एक साल की इंटर्नशिप देगी. नेशनल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट लिस्ट के टॉप 100 कॉलेज यह प्रोग्राम्स शुरू कर सकते हैं: निर्मला सीतारमण

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

स्‍वास्‍थ्‍य के लिए 69000 करोड़ रुपये आवंटित
कृषि और सिंचाई के लिए 2.83 लाख करोड़
ग्रामीण विकास के लिए 1.23 लाख करोड़ रुपये

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

12 नई बीमारियों के लिए इंद्रधनुष योजना, बढ़ाया गया योजना का दायरा, पीपीपी मॉडल के जरिए बनेंगे अस्‍पताल, टायर 2 और टायर 3 शहरों में आयुष्‍मान योजना के तहत नए अस्‍पताल बनाए जाएंगे : निर्मला 

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

इस बार का बजट तीन थीम्स से बना है-  Aspirational India, Economic Society और इंसानियत के मूल्यों से बनी Caring Society: निर्मला सीतारमण 

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

2025 तक मिल्‍क प्रोसेसिंग क्षमता दोगुनी करेंगे, मछलीपालन विस्‍तार के लिए फ्रेमवर्क तय होगा : निर्मला

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए 15 लाख करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया है. नाबार्ड में रीफाइनेंसिंग स्‍कीम का दायरा बढ़ाएंगे : निर्मला

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

हमने 11 करोड़ किसानों को पीएम किसान बीमा योजना के तहत सहायता दी है. पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सहायता सुनिश्चित की गई है. कृषि बाजार को उदार करने और खोलने की जरूरत है: निर्मला सीतारमण

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

पीपीपी मॉडल के तहत किसान रेल बनेगी, खाद्य उत्‍पादों के ट्रांसपोर्टेशन के लिए चलाई जाएगी. कृषि उड़ान योजना की भी शुुरुआत की जाएगी: निर्मला

calenderIcon 11:29 (IST)
shareIcon

20 लाख किसानों को सोलर पंप मुहैया कराए जाएंगे. सोलर पंप मुहैया कराने के लिए पीएम कुसुम स्‍कीम की शुरुआत की जाएगी. 100 सूखाग्रस्‍त जिलों के विकास पर होगा काम : निर्मला 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

कृषि उपज मंडियों के कामकाज में सुधार करेगी सरकार, किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार ने 16 बड़े फैसले लिए हैं

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने को लेकर अपनी बात पर कायम: निर्मला 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

27.1 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से नीचे आए हैं, 2019 में सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.7 फीसदी हो गया है, करेक्शन - 27.1 करोड़ लोग गरीबी की रेखा से बाहर लाया गया है, 5 साल में fdi निवेश 28400 करोड़ डॉलर हुआ है: निर्मला 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण ने बजट में जम्‍मू-कश्‍मीर का जिक्र करते हुए पंडित दीनानाथ कौल की एक कविता सुनाई: 


हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग देखे


हमारा वतन डल लेक में खिलते हुए कमल देखे


नौजवानों के गर्म खून देखे


मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्‍यारा वतन. 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

2019 में सरकार का कर्ज घटकर जीडीपी का 48.9% हुआ: निर्मला 

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

बजट में गरीब तबके को ध्यान में रखने की कोशिश की गई है, 5 साल में औसतम महंगाई दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई, 5 साल में औसत जीडीपी ग्रोथ रेट 7.4 फीसदी रही: निर्मला 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार में इंस्‍पेक्‍टर राज खत्‍म करने की कोशिश की गई, हम नागरिकों की ईज ऑफ लिविंग को आसान बनाने की कोशिश कर रहे हैं: निर्मला 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

जीएसटी की वजह से टैक्स की दरों में कमी देखने को मिली है. वित्त मंत्री ने कहा कि जीएसटी की वजह से सिस्टम में स्थिरता आ रही है: निर्मला 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

जीएसटी से आम आदमी को 4 प्रतिशत की मासिक राहत मिली, अप्रैल 2020 से जीएसटी का आसान वर्जन आ जाएगा: निर्मला

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्‍वास हमारी सरकार का मंत्र है और हम इसी पर काम कर रहे हैं: निर्मला 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

जीएसटी के जरिए हमने चार साल में 60 लाख नए करदाताओं को जोड़ा है. धीरे-धीरे GST में स्‍थिरता आ रही है: निर्मला 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

जीएसटी मोदी सरकार का ऐतिहासिक फैसला रहा. इससे लॉजिस्‍टिक सेक्‍टर को काफी फायदा हुआ. रीकैप और आईबीसी के जरिए बैंकों की हालत काफी सुधरी: निर्मला 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार महंगाई पर काबू पाने में सफल रही. इस समय भी अर्थव्‍यवस्‍था की स्‍थिति काफी मजबूत है: निर्मला 

calenderIcon 11:18 (IST)
shareIcon

दूसरी बार बजट पेश करते हुए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व वित्‍त मंत्री अरुण जेटली को याद किया. निर्मला बोलीं- मैं जीएसटी के वास्‍तुकार दूरदर्शी नेता स्व. अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. जीएसटी संरचनात्मक सुधारों में सबसे ऐतिहासिक रहा है. जीएसटी धीरे-धीरे एक कर में परिपक्‍व हो रहा है जिसने देश को आर्थिक रूप से एकीकृत किया है.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

2019 में मोदी सरकार ने अपने काम के बल पर शानदार बहुमत हासिल किया. जनता ने मोदी सरकार की नीतियों के आधार पर उसे फिर से चुना. 

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में आम बजट पेश किया

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

संसद की कार्यवाही शुरू, कुछ ही देर में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट ने बजट 2020 पर लगाई मुहर, कुछ ही देर में लोकसभा में वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी. 



calenderIcon 10:35 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी अन्‍य परिवारवालों के साथ संसद भवन पहुंचीं.



calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

बजट 2020 को मंजूरी देने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है. 

calenderIcon 10:30 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचे. कैबिनेट की बैठक में बजट 2020 को मंजूरी दी जाएगी. उसके बाद बजट लोकसभा में पेश किया जाएगा.



calenderIcon 10:25 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन पहुंचे. वे कैबिनेट की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे, जिसमें केंद्रीय बजट 2020-21 को मंजूरी दी जाएगी. 



calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

Budget 2020 की प्रतियां संसद परिसर में रखी गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी.



calenderIcon 10:13 (IST)
shareIcon

कैबिनेट की बैठक में भाग लेने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर संसद भवन पहुंच गए हैं. थोड़ी ही देर में शुरू होगी कैबिनेट की बैठक



calenderIcon 10:00 (IST)
shareIcon

बजट पेश होने से पहले केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा भी संसद भवन पहुंच गए हैं. 

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वित्‍त मंत्री को बजट पेश करने की अनुमति दी, निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ संसद भवन के लिए रवाना, 10:15 बजे होगी कैबिनेट की बैठक

calenderIcon 09:25 (IST)
shareIcon

बजट पेश होने से पहले सेंसेक्स 140 अंक नीचे 40,576 पर खुला, 126.50 अंकों की गिरावट के साथ निफ्टी 11,910 पर खुला.

calenderIcon 09:15 (IST)
shareIcon

बजट 2020-21 को मंजूरी देने के लिए मोदी सरकार की कैबिनेट की बैठक संसद भवन में सुबह 10:15 बजे होगी. कैबिनेट की मंजूरी के बाद निर्मला सीतारमण लोकसभा में बजट पेश करेंगी.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अनुमति लेने राष्‍ट्रपति भवन के लिए निकलीं.

calenderIcon 09:06 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्रालय के गेट नंबर 2 के बाहर वित्‍त मंत्रालय की बजट टीम फोटो सेशन में शामिल हुई. पीली साड़ी में निर्मला सीतारमण और मैरून कलर की सदरी में अनुराग ठाकुर ने फोटो सेशन में हिस्‍सा लिया. 

calenderIcon 09:03 (IST)
shareIcon

वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर भी वित्‍त मंत्रालय पहुंच गए हैं. वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण पहले से ही वहां मौजूद हैं. थोड़ी ही देर में बजट की पूरी टीम फोटो सेशन के लिए मंत्रालय से बाहर आएगी. 

calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, मोदी सरकार 'सबका साथ, सबका विकास' पर विश्वास करती है. हमें देश भर से सुझाव मिले. सरकार प्रयास कर रही है कि यह बजट सभी के लिए अच्छा हो.

calenderIcon 08:53 (IST)
shareIcon

वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर ने बजट 2020-21 पेश होने से पहले अपने आवास पर पूजा-अर्चना की. 

calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री अब से कुछ देर में पूरी टीम और बहीखाता (Budget 2020) के साथ बाहर आएंगी. इस बार भी लाल ब्रीफकेस नहीं, बल्कि फोल्डर होगा जिसे बही खाता कहा जाएगा. 

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण वित्‍त मंत्रालय पहुंच गई हैं. आज लोकसभा में वह दूसरी बार बजट पेश करेंगी. 

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास 15 सफदरजंग रोड से वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो चुकी हैं. 

calenderIcon 08:32 (IST)
shareIcon

वित्त वर्ष 2019-20 में ऑटो सेक्‍टर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. ऐसे में वित्त मंत्री से उम्मीद है कि इस सेक्टर के लिए कुछ खास ऐलान करें.

calenderIcon 08:38 (IST)
shareIcon

एक बार फिर केंद्र सरकार अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए सॉवरेन फंड से फंड जुटाने की घोषणा कर सकती है.

calenderIcon 08:30 (IST)
shareIcon

पिछले साल सितंबर में कॉरपोरेट टैक्स में छूट के बाद अब लोगों को उम्मीद है कि केंद्र सरकार सेक्शन 80C के तहत टैक्स रियायत की सीमा बढ़ाए.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

कैबिनेट बैठक के बाद 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

10 बजे संसद भवन पहुंचेगी निर्मला सीतारमण. संसद में कैबिनेट की बैठक होगी. कैबिनेट में बजट को लेकर ब्रीफ करेंगी.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

9:10 बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बजट पेश करने की अनुमति लेने के लिए राष्ट्रपति भवन जाएंगी.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

9 बजे वित्त मंत्रालय के गेट नंबर 2 के पास अपने टीम के साथ बाहर आएंगी.

calenderIcon 08:28 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण अपने आवास 15 सफदरजंग रोड से 8:40 बजे वित्त मंत्रालय के लिए रवाना होंगी.