logo-image

Economic Survey: निर्मला सीतारमण ने राज्‍यसभा के बाद लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया

आर्थिक सर्वेक्षण को वित्त मंत्रालय का सबसे प्रामाणिक दस्तावेज माना जाता है. इसमें विकास का सालाना लेखाजोखा होता है.

Updated on: 04 Jul 2019, 01:53 PM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार आज मंगलवार को यानी 4 जुलाई को आर्थिक सर्वे पेश करने जा रही है. बजट से 1 दिन पहले मुख्‍य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्‍यम (KV Subramanian) आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey 2019) पेश करेंगे. आर्थिक सर्वेक्षण को वित्त मंत्रालय का सबसे प्रामाणिक दस्तावेज माना जाता है. इसमें विकास का सालाना लेखाजोखा होता है.

वर्ष 2015 के बाद आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey) को दो हिस्से में बांट दिया गया. पहले हिस्से में अर्थव्यवस्था के बारे में जिक्र किया जाता है, जो बजट से 1 दिन पहले जारी किया जाता है. वहीं दूसरे हिस्से में महत्वपूर्ण आंकड़े शामिल होते हैं. फरवरी 2017 के बाद बजट के पेश करने के समय में बदलाव कर दिया गया.

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमन ने राज्‍यसभा के बाद लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया. 



calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

Economic Survey 2019 : कृषि क्षेत्र में धीमापन से ग्रोथ पर दबाव, खाद्य उत्पाद कीमतें गिरने से उत्पादन में कमी का अनुमान, विदेशी मुद्रा का पर्याप्त भंडार बना रहेगा. 14 जून तक 42220 करोड़ रुपया रहा है विदेशी मुद्रा भंडार

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

आर्थिक सर्वे : 2025 तक $ 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था बनने के लिए भारत को 8% की जीडीपी विकास दर को बनाए रखने की आवश्यकता है.



calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

वित्त वर्ष 2019-20 में 6.4% की तुलना में वित्त वर्ष में सामान्य राजकोषीय घाटा 5.8% रहने का अनुमान है.



calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

आर्थिक सर्वेक्षण में वित्त वर्ष 2019-20 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 7% की वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है.



calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

आर्थिक सर्वे पेश करने से पहले मुख्‍य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्‍यम ने कहा, हमारी टीम ने समर्पण के साथ बहुत प्रयास किए हैं. मुझे उम्मीद है कि परिणाम अच्छे होंगे और हम अर्थव्यवस्था के लिए विचारों में योगदान करने में सक्षम हैं. 


VIDEO में आप भी देखें उन्‍होंने क्‍या कहा



calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

आर्थिक सर्वे राज्‍यसभा में पेश किया जा चुका है. मुख्‍य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्‍यम ने ऊपरी सदन में इसे पेश किया.