logo-image

SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) और कर्ज (Loan) को लेकर किया बड़ा फैसला

SBI ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 में पांचवीं बार MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट (0.10 फीसदी) की कटौती कर दी है. फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ऊपर मिलने वाले ब्याज दरों को 20- 25 बेसिस प्वाइंट (0.20-0.25 फीसदी) घटा दिया है.

Updated on: 10 Sep 2019, 07:23 AM

नई दिल्ली:

Big News: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India-SBI) ने करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी दी है. दरअसल, SBI ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 में पांचवीं बार मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट यानि MCLR में 10 बेसिस प्वाइंट (0.10 फीसदी) की कटौती कर दी है. SBI ने MCLR को 8.25 फीसदी से घटाकर 8.15 फीसदी कर दिया है. SBI की MCLR की यह कटौती 10 सितंबर से लागू होगी. हालांकि SBI ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) के ऊपर मिलने वाले ब्याज दरों को 20-25 बेसिस प्वाइंट (0.20-0.25 फीसदी) घटा दिया है. पिछले 2 महीने में SBI ने तीसरी बार फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाले ब्याज दरों को घटाया है.

अवधि मौजूदा MCLR नया MCLR 
रातभर के लिए 7.9 फीसदी  7.8 फीसदी
1 महीना 7.9 फीसदी 7.8 फीसदी
3 महीना 7.95 फीसदी 7.85 फीसदी
6 महीना 8.1 फीसदी 8 फीसदी
1 साल 8.25 फीसदी 8.15 फीसदी
2 साल 8.35 फीसदी 8.25 फीसदी
3 साल 8.45 फीसदी 8.35 फीसदी

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया बड़ा फैसला

MCLR क्या है - What is MCLR

MCLR को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट भी कहते हैं. इसके तहत बैंक अपने फंड की लागत के हिसाब से लोन की दरें तय करते हैं. ये बेंचमार्क दर होती है. इसके बढ़ने से आपके बैंक से लिए गए सभी तरह के लोन महंगे हो जाते हैं. साथ ही MCLR घटने पर लोन की EMI सस्ती हो जाती है.

रिटेल FD की अवधि मौजूदा रेट (26 अगस्त से लागू)

नया रेट (10 सितंबर से लागू)

7 से 45 दिन 4.50 फीसदी 4.50 फीसदी
45 से 179 दिन 5.50 फीसदी 5.50 फीसदी
180 से 210 दिन 6.00 फीसदी 5.80 फीसदी
211 दिन से 1 साल 6.00 फीसदी 5.80 फीसदी
1 साल से लेकर 2 साल के कम 6.75 फीसदी 6.50 फीसदी
2 साल से लेकर 3 साल से कम  6.50 फीसदी 6.25 फीसदी
3 साल से लेकर 5 साल से कम  6.25 फीसदी  6.25 फीसदी
5 साल से लेकर 10 साल से कम  6.25 फीसदी  6.25 फीसदी

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): इस राज्य के कर्मचारियों को हुआ बड़ा फायदा, अक्टूबर से मिलेगी बढ़ी सैलरी

सीनियर सिटीजन के लिए नए FD की दरें

FD की अवधि   मौजूदा रेट (26 अगस्त से लागू)  नया रेट (10 सितंबर से लागू)
7 से 45 दिन 5.00 फीसदी 5.00 फीसदी
45 से 179 दिन 6.00 फीसदी 6.00 फीसदी
180 से 210 दिन 6.50 फीसदी 6.30 फीसदी
211 दिन से 1 साल 6.50 फीसदी 6.30 फीसदी
1 साल से लेकर 2 साल के कम 7.20 फीसदी 7.00 फीसदी
2 साल से लेकर 3 साल से कम 7.00 फीसदी 6.75 फीसदी
3 साल से लेकर 5 साल से कम 6.75 फीसदी 6.75 फीसदी
5 साल से लेकर 10 साल से कम 6.75 फीसदी 6.75 फीसदी