logo-image

आरबीआई ने पीएमसी बैंक से रकम निकासी सीमा में की बढ़ोत्तरी

आरबीआई ने पीएमसी बैंक से रकम निकासी सीमा में की बढ़ोत्तरी

Updated on: 26 Sep 2019, 04:11 PM

नई दिल्ली:

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) पीएमसी बैंक से रकम निकासी सीमा में बढ़ोत्तरी की है. इस ढील से करीब 60 फीसदी सेविंग या करंट बैंक एकाउंट होल्डर अपनी पूरी रकम निकाल पाएंगे आरबीआई ने कहा मामले पर पैनी नज़र रखे हुए है और बैंक खाताधारकों के हितों में आगे भी जरूरी कदम उठाये जायेंगे. वामदलों के समर्थन वाले बैंक यूनियनों ने पीएमसी बैंक को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को चिट्ठी लिखकर मामले में दखल देने की मांग की है.

बैंक यूनियनों ने आरबीआई के उन अधिकारियों के खिलाफ सरकार से कार्रवाई करने की अपील की है, जिन्होंने समय रहते पीएमसी बैंक को लेकर उचित फैसले नहीं लिए. पीएमसी बैंक के कुप्रबंधन को लेकर पीएमसी बैंक के उच्च अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग करते हुए बैंक यूनियनों ने वित्तमंत्री को लिखा है कि बैंक के ग्राहकों पर पैसे निकालने पर जो पाबंदी लगाई गई है उसे तुरंत हटाया जाए.