logo-image

कौन से बैंक दे रहे हैं फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर सबसे ज्यादा ब्याज, देखें पूरी लिस्ट

फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला निवेश का एक अहम साधन है. FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

Updated on: 11 Jul 2019, 03:12 PM

नई दिल्ली:

Fixed Deposit Rates: फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) बैंकों और गैर-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला निवेश का एक अहम साधन है. FD के जरिए आप बचत खाता (Saving Account) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न हासिल कर सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट में निश्चित अवधि के लिए एकमुश्त रकम जमा कर ब्याज कमाया जा सकता है. सामान्तया FD के तय नियमों के मुताबिक पैसा परिपक्वता (Maturity) से पहले निकाला नहीं जा सकता. हालांकि कुछ जुर्माने का भुगतान करके इसे निकाला जा सकता है.

यह भी पढ़ें: दुनियाभर में दिल्ली का कनाट प्लेस 9वीं सबसे महंगी जगह, सीबीआरई की रिपोर्ट में खुलासा

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की खासियत - Feature of Fixed Deposit (FD)
निवेशक अतिरिक्त पैसे को फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करके ब्याज के रूप में रिटर्न हासिल कर सकते हैं. आयकर अधिनियम 1961 के मुताबिक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) से मिलने वाले ब्याज पर टैक्स का भुगतान करना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: कंगाल पाकिस्तान में उद्योग को बढ़ावा देने के लिए निवेश जरूरी, इमरान खान का बड़ा बयान

मौजूदा समय में अगर कोई निवेशक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में पैसा लगाना चाहते हैं तो उनके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि कौन से बैंक कितना ब्याज (Interest) फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दे रहे हैं. आइये जान लेते हैं कि कौन से बैंक कितना ब्याज दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ITR: इनकम टैक्स (Income Tax) बचाने के टॉप 5 Investment Tips

5 साल की अवधि के लिए बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) रेट

Bank Name Interest Rate
Deutsche Bank 8%  
Lakshmi Villas Bank  7.85% 
DCB Bank    7.75% 
Bandhan Bank 7.65%
RBL Bank 7.6% 

यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond Scheme: नरेंद्र मोदी सरकार की इस स्कीम से सस्ते में सोना खरीदने का सुनहरा मौका

4 साल की अवधि के लिए बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट

Bank Name Interest Rate
Lakshmi Vilas Bank 7.85% 
DCB 7.75%
Bandhan Bank   7.65% 
RBL Bank   7.6% 
IDFC Bank  7.5% 

यह भी पढ़ें: Savings Account पर कौन सा बैंक दे रहा है सबसे ज्यादा ब्याज, देखें टॉप 15 लिस्ट

3 साल की अवधि के लिए बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट

Bank Name Interest Rate
DCB    8.25%  
Lakshmi Vilas Bank  7.85% 
Bandhan Bank    7.65%  
RBL Bank   7.6% 
IDFC Bank  7.5%

यह भी पढ़ें: SBI के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों को मिली बड़ी खुशखबरी, मिलेगा ये लाभ

2 साल की अवधि के लिए बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट

Bank Name Interest Rate
IDFC Bank   8.25%  
RBL Bank   8% 
Lakshmi Villas Bank 7.85% 
IndusInd Bank  7.75% 

यह भी पढ़ें: इस तारीख को 20 करोड़ PAN कार्ड हो जाएंगे बेकार, कहीं इसमें आपका Card भी तो नहीं शामिल

1 साल की अवधि के लिए बैंकों के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) रेट

Bank Name Interest Rate
RBL     7.9% 
Lakshmi Vilas Bank 7.75%
Bandhan Bank   7.35% 
HDFC Bank   7.3%