logo-image

HDFC एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में 45 प्रतिशत बढ़ा

एचडीएफसी एएमसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 243.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.

Updated on: 22 Jan 2020, 04:00 AM

दिल्ली:

एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी का शुद्ध लाभ 31 दिसंबर 2019 को समाप्त तिमाही में 45 प्रतिशत उछलकर 352.5 करोड़ रुपये रहा. एचडीएफसी एएमसी ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में कंपनी को 243.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत बढ़कर 592 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की इसी तिमाही में 532.7 करोड़ रुपये थी.