logo-image

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण ने सरकारी बैंकों के MD, CEO के साथ की बैठक

इसी के साथ-साथ खबर ये भी है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2020 को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश कर सकती है.

Updated on: 28 Dec 2019, 02:26 PM

highlights

  • वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बैंकों के सरकारी बैंकों के अधिकारियों के साथ की बैठक. 
  • मांग और उपभोग को तेज करने में बैंकों की भूमिका को देखते हुए पहले सरकारी बैंकों के सीईओ और प्रबंध निदेशकों के साथ वित्त मंत्री बैठक की है.
  •  वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2020 को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश कर सकती है. 

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के जरिये तथा अन्य उपायों से गैर-निष्पादित संपत्तियों (NPA) की वसूली के बारे में भी चर्चा हुई है. बैंकों ने पिछले चार साल में 4,01,393 करोड़ रुपये के एनपीए वसूले हैं. इनमें सिर्फ 2018-19 में ही 1,56,702 करोड़ रुपये वसूल किये गए.

नई दिल्ली:

वित्तमंत्री निर्मला सीतारामण (Finance Minister Nirmala Sitaraman) ने बैंकों के सरकारी बैंकों के वित्तीय प्रदर्शन तथा उनके कारोबार की वृद्धि की समीक्षा करने के लिये इन बैंकों के प्रबंध निदेशकों (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (CEO) के साथ शनिवार को बैठक की. सूत्रों ने बताया कि मांग और उपभोग को तेज करने में बैंकों की भूमिका को देखते हुए पहले सरकारी बैंकों के सीईओ और प्रबंध निदेशकों के साथ वित्त मंत्री ने आज बैठक की है. इसी के साथ-साथ खबर ये भी है कि वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2020 को अपना दूसरा पूर्ण बजट पेश कर सकती है. 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मीटिंग में कहा कि जिन भुगतान मोडों को 1 जनवरी 2020 से अधिसूचित किया जाएगा, उन पर मर्चेंट डिस्काउंट रेट (MDR) के तहत शुल्क नहीं लगेगा.

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (NCLT) के जरिये तथा अन्य उपायों से गैर-निष्पादित संपत्तियों (NPA) की वसूली के बारे में भी चर्चा हुई है. बैंकों ने पिछले चार साल में 4,01,393 करोड़ रुपये के एनपीए वसूले हैं. इनमें सिर्फ 2018-19 में ही 1,56,702 करोड़ रुपये वसूल किये गए.