logo-image

शेयर बाजार: जाते-जाते निवेशकों को धनकुबेर बना गया 2017, संपत्ति में 46 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

2017 में निवेशकों की संपत्ति में 45.50 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में शानदार 28 फीसदी का इजाफा हुआ।

Updated on: 29 Dec 2017, 11:22 PM

highlights

  • भारतीय शेयर बाजार में इस साल हुई जबरदस्त रैली ने निवेशकों को मालामाल कर दिया
  • 2017 में निवेशकों की संपत्ति में 45.50 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ 
  • 2017 के दौरान बीएसई के सेंसेक्स में शानदार 28 फीसदी का इजाफा हुआ

नई दिल्ली:

भारतीय शेयर बाजार में इस साल हुई जबरदस्त रैली ने निवेशकों को मालामाल कर दिया।

2017 में निवेशकों की संपत्ति में 45.50 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ और इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में शानदार 28 फीसदी का इजाफा हुआ।

2017 में सेंसेक्स में कुल 7,430.37 अंकों की तेजी आई जो पिछले साल के मुकाबले 27.91 फीसदी अधिक है। 27 दिसंबर को 30 शेयरों वाला इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई 34,137.97 के स्तर को छूने में सफल रहा।

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले साल के 45 लाख 50 हजार 867 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,51,73,867 करोड़ रुपये हो गया।

साल के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स में 208.80 अंकों का इजाफा हुआ और यह 34,056.83 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: 2017 में सेंसेक्स में 28 फीसदी की मजबूती, निफ्टी ने दिया 29% का रिटर्न

बीएनपी परिबा म्युचुअल फंड में इक्विटी के सीनियर फंड मैनेजर कार्थिराज लक्ष्मणन ने कहा, '2017 में भारत का शेयर बाजार जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ। साल के आखिरी कारोबारी दिन भी सेंसेक्स रहे निशान में बंद हुआ और यह दिन भर के दौरान रिकॉर्ड ऊंचाई को छूने में सफल रहा। ताजा खरीदारी से बाजार में मजबूती आई।'

इस साल बाजार में कई सफल आईपीओ आए और इससे निवेशकों की संपत्ति में बढ़ोतरी हुई। कुल 36 कंपनियों ने बाजार में आईपीओ के जरिए दस्तक दी और इनमें से अधिकांश को शानदार रेस्पॉन्स मिला।

30 शेयरों वाले सेंसेक्स में 24 स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए, जिसमें टाटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, टीसीएस और हीरो मोटोकॉर्प शामिल थे।

2017 में सबसे अधिक बाजार पूंजीकरण के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 5,83,347.34 करोड़ रुपये रहा जबकि 5,16,934.22 करोड़ रुपये के साथ टीसीएस दूसरे नंबर पर रही।

और पढ़ें: जेटली ने की कर्ज में छूट की वकालत, कहा- बैंक करें विचार