logo-image

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत से खुश उद्योग जगत, केंद्र-राज्य के बीच बेहतर तालमेल की जताई उम्मीद

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में शानदार बढ़त के साथ बीजेपी की एंट्री से उद्योग जगत ने खुशी जताई है। उद्योग जगत ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राज्य में भाजपा को मिले स्पष्ट बहुमत का स्वागत किया है।

Updated on: 11 Mar 2017, 07:59 PM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में शानदार बढ़त के साथ बीजेपी की एंट्री से उद्योग जगत ने खुशी जताई है। उद्योग जगत ने उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राज्य में भाजपा को मिले स्पष्ट बहुमत का स्वागत किया है।

एसोचैम अध्यक्ष संदीप जाजोदिया ने कहा कि चुनावी नतीजों का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा यह है कि अब देश के सबसे बड़े राज्य और भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बीच बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा।

इसके अलावा, गोवा और मणिपुर में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। अब तक के नतीजों के मुताबिक पंजाब में कांग्रेस दो-तिहाई बहुमत से सरकार बना रही है।
जाजोदिया ने कहा, 'अब अधिकांश राज्यों में भाजपा और उनके सहयोगियों का शासन है। इसलिए विकास के लिए अब बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा, जो मोदी का एजेंडा भी है।'

वहीं, सीआईआई के अध्यक्ष नौशाद फोर्ब्स ने कहा, 'सीआईआई गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में जीतने वाले राजनीतिक दलों को गर्मजोशी से बधाई देती है। परिणामों के अनुसार बड़े पैमाने पर यह सुनिश्चित होता है कि सुधारों की प्रक्रिया को केंद्रीय स्तर पर अधिक विश्वास, समर्थन और गति मिलेगी।'

कारोबार से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें