logo-image

Petrol Diesel Price: खुशखबरी: पेट्रोल-डीजल के दाम लुढ़के, जानें क्या है आज का रेट

Petrol Diesel Price: ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने लगातार पांचवे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती की है. पिछले 5 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 1.57 रुपये लीटर सस्ता हो गया है.

Updated on: 13 May 2019, 07:54 AM

highlights

  • पिछले 5 दिनों में दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 1.57 रुपये लीटर सस्ता हुआ
  • सोमवार को दिल्ली में ग्राहकों को पेट्रोल 71.43 रुपये के भाव पर मिल रहा है
  • विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड में 71 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार हो रहा है

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट जारी है. पिछले 5 दिनों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल 1.57 रुपये लीटर सस्ता हो गया है और डीजल के दाम 68 पैसे लीटर घट गए हैं. सोमवार को लगातार पांचवे दिन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम घटाकर आम आदमी को बड़ी राहत पहुंचाई है.

यह भी पढ़ें: अमेरिका-चीन व्यापार जंग और लोकसभा चुनाव से शेयर बाजार में अस्थिरता रहने की संभावना

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट
सोमवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के भाव में 30 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई. कोलकाता (Kolkata) और चेन्नई (Chennai) में पेट्रोल के दाम में क्रमश: 29 पैसे और 32 पैसे प्रति लीटर की गिरावट देखी गई. देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 13-14 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है.

कहां कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के भाव घटकर क्रमश: 71.43 रुपये, 77.04 रुपये, 73.50 रुपये और 74.14 रुपये प्रति लीटर पर आ गए हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल के भाव घटकर क्रमश: 65.98 रुपये, 69.13 रुपये, 67.73 रुपये और 69.74 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: इस प्रसिद्ध मंदिर के पास है 9 हजार किलो से ज्यादा सोना, होती है करोड़ों की आमदनी

ब्रेंट क्रूड का भाव 71 डॉलर के नीचे
सोमवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71 डॉलर प्रति बैरल के नीचे कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल 61.60 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल मई वायदा 11 रुपये की नरमी के साथ 4,316 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.