logo-image

Petrol Diesel Price: 6 दिन की गिरावट के बाद पेट्रोल-डीजल स्थिर, जानिए आज का रेट

Petrol Diesel Price: इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.18 रुपये, 76.79 रुपये, 73.25 रुपये और 73.88 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है.

Updated on: 15 May 2019, 09:00 AM

highlights

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले 6 दिन से जारी गिरावट आज (बुधवार) थमी
  • दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल का भाव क्रमश: 71.18 रुपये, 76.79 रुपये लीटर
  • पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक 86 लाख बैरल बढ़ा: API

नई दिल्ली:

Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले 6 दिन से जारी गिरावट आज (बुधवार) थम गई. देश के बड़े शहरों में बुधवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता दर्ज की जा रही है. बुधवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को कोई बदलाव नहीं किया है.

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी में किसकी फाइनेंशियल प्लानिंग है बेहतर, पढ़ें पूरी खबर

कहां कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार बुधवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकता और चेन्नई में पेट्रोल के लिए ग्राहकों को क्रमश: 71.18 रुपये, 76.79 रुपये, 73.25 रुपये और 73.88 रुपये प्रति लीटर चुकाना पड़ रहा है. वहीं चारों महानगरों में ग्राहकों को डीजल क्रमश: 65.86 रुपये, 69 रुपये, 67.61 रुपये और 69.61 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: अब जेट एयरवेज (Jet Airways) के चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर का भी इस्तीफा

विदेशी बाजार में क्रूड में हल्की रिकवरी
बुधवार को विदेशी बाजार में ब्रेंट क्रूड का भाव 71.20 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई (WTI) कच्चा तेल में 61.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब कारोबार हो रहा है. मंगलवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर कच्चा तेल मई वायदा 42 रुपये की मजबूती के साथ 4,354 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: पेटीएम (Paytm) ने Citi Bank के साथ मिलकर उठाया बड़ा कदम, शुरू की ये सेवा

अमेरिकन पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (API) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में कच्चे तेल का स्टॉक 86 लाख बैरल बढ़ गया है, जबकि उसके पिछले हफ्ते स्टॉक 28.06 लाख बैरल था.