logo-image

ये है कार खरीदने का सही तरीका, बिना Loan के पड़ेगी 2 लाख रुपये सस्‍ती

अगर कार (Car) खरीदना चाहते हैं तो प्‍लानिंग करनी चाहिए। ऐसा करने से जहां लाेन भी नहीं लेना पड़ता है, वहीं कार भी करीब 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ सकती है।

Updated on: 02 Jan 2019, 08:49 AM

नई दिल्‍ली:

अगर आप कार खरीदना चाहते हैं तो प्‍लानिंग करनी चाहिए। ऐसा करने से जहां लाेन भी नहीं लेना पड़ता है, वहीं कार भी करीब 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ सकती है। जानकारों के अनुसार ऐसा वित्‍तीय प्‍लानिंग से संभव है। कार लोन कुछ समय बाद दिक्‍कत भी लगने लगता है। एक तरफ कार लोन की किस्‍त देनी पड़ती है, वहीं दूसरी तरफ कार चलाने और उसके रखरखाब का खर्च भी बढ़ जाता है। ऐसी स्‍थिति लोन खत्‍म होने तक बनी रहती है। अगर इन स्‍थितियों से बचना चाहते हैं तो कार खरीदने से पहले वित्‍तीय प्‍लानिंग करनी चाहिए।

कार और लोन का गणित

इस वक्‍त बैंकों में करीब 9.75 फीसदी ब्‍याज चल रहा है। अगर आप 5 लाख रुपए की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको करीब 1 लाख रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। बैंक 4 लाख रुपए का लोन दे देगा। इसके बाद 8383 रुपए की किस्‍त 5 साल तक तक आपको चुकानी होगी। 5 साल में आप लोन के रूप में 502896 रुपए चुकाएंगे। इस प्रकार आप ब्‍याज के रूप में 102896 रुपए देंगे।

और पढ़ें : 45 की उम्र में शुरू करें निवेश, बन जाएंगे करोड़पति

कितने की पड़ेगी कार

-बैंक को लोन के रूप में लौटाया 502896 रुपए

-डाउन पेमेंट के रूप में दिया  100000 रुपए

पांच साल बाद कुल कार की कीमत   602896 रुपए

बैंक देते हैं 7 साल तक का लोन

बैंक कार के लिए 7 साल तक का भी लोन देते हैं। लोग 1 साल से लेकर 7 साल तक का लोन ले स‍कते हैं। अगर आप 4 लाख रुपए लोन लेना चाहें, तो 9.75 फीसदी ब्‍याज पर साल के हिसाब से किस्‍त अगल-अलग होगी।

और पढ़ें : ये हैं मिनिमम रिचार्ज प्‍लान, नहीं कराया तो बंद हो जाएगी इनकमिंग सेवा

साल के हिसाब से जानिए किस्‍त और दिए जाने वाला ब्‍याज

12 माह  के लिए किस्‍त होगी 34837 रुपए और 18042 रुपए देना पड़ेगा ब्‍याज।

24 माह के लिए किस्‍त होगी 18263 रुपए और 38323 रुपए देना पड़ेगा ब्‍याज।

36 माह के लिए किस्‍त होगी 12756 रुपए और 59228 रुपए देना पड़ेगा ब्‍याज।

48 माह के लिए किस्‍त होगी 10016 रुपए  और 80754 रुपए देना पड़ेगा ब्‍याज।

60 माह के लिए किस्‍त होगी 8383 रुपए   और 102896 रुपए देना पड़ेगा ब्‍याज।

72 माह के लिए किस्‍त होगी 7301 रुपए   और 125650 रुपए देना पड़ेगा ब्‍याज।

84 माह के लिए किस्‍त होगी 6536 रुपए  और 149008 रुपए देना पड़ेगा ब्‍याज।

और पढ़े : LIC से जरूरत पर लें ऑनलाइन लोन, किस्‍त चुकाने का झंझट भी नहीं

ऐसे मिलेगी 2 लाख रुपए सस्‍ती कार

अगर आप 5 लाख रुपए की कार प्‍लानिंग करके खरीदेंगे तो यह 2 लाख रुपए से ज्‍यादा सस्‍ती पड़ेगी। 1 लाख रुपए के डाउन पेमेंट और बाकी कार लोन के बाद आपको कार 6 लाख रुपए से ज्‍यादा की पड़ती है। अब जानते हैं कि 1 लाख रुपए के इन्‍वेस्‍टमेंट और बैंक किस्‍त के बराबर के निवेश से कैसे इसी कार को सस्‍ते में लिया जा सकता है।

ये है प्‍लानिंग

-बैंक में जमा करें 100000 रुपए

-हर माह करें 8383 रुपए की आरडी

-7 फीसदी मिले ब्‍याज

-40 माह में आपके पास होगा 5 लाख रुपए

कैसे पड़ेगी करीब 2 लाख रुपए सस्‍ती कार

-40 माह में आपने बैंक में जमा किए करीब 435320 रुपए

-ब्‍याज का पैसा मिला कर आपके पास हो जाएगा 5 लाख रुपए

-इस प्रकार आपके जमा किए करीब सवा चार लाख रुपए

-यह बढ़कर हुए 5 लाख रुपए और आपने खरीदी 5 लाख की कार

-बैंक से लोन लेकर कार खरीदते तो पड़ती 6 लाख से ज्‍यादा की

इस प्रकार आपको करीब 2 लाख रुपए सस्‍ती पड़ी कार

म्‍युचुअल फंड में इन्‍वेस्‍टमेंट करके बढ़ा सकते हैं लाभ

अगर आप थोड़ा सा रिस्‍क लेने में सक्षम हैं, तो म्‍युचुअल फंड के माध्‍यम से और भी लाभ ले सकते हैं। अगर आप 8383 रुपए का इन्‍वेस्‍टमेंट म्‍युचुअल फंड में करने की प्‍लानिंग करेंगे तो आपको कार खरीदना और फायदेमंद हो सकता है।

कैसे करें प्‍लानिंग

-100000 रुपए का इन्‍वेस्‍टमेंट शुरुआत में करें

-फिर 8383 रुपए महीने का इन्‍वेस्‍टमेंट करें

-यहां मिल सकता है 12 फीसदी का रिटर्न

-तीन साल में ही पैसा बढ़ कर हो जाएगा 520678 रुपए

और पढ़ें : 50 लाख रुपए तक का बीमा फ्री में पाने का मौका, म्‍युचुअल फंड कंपनियां लाईं ऑफर

बैंक में जमा से कितना ज्‍यादा होगा ज्‍यादा

-बैंक में जमा से इस प्रकार म्‍युचुअल फंड में करीब 20 हजार रुपए ज्‍यादा मिल सकता है और समय भी कम लगेगा।