logo-image

मुनाफावसूली के कारण बाजार ने गवांई बढ़त, सेंसेक्स 40 और निफ्टी 20 अंक बढ़कर हुआ बंद

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली के कारण गिरावट देखने को मिली जिस कारण बाजार ने अपनी बढ़त गवां दी और मामूली तेजी के साथ बंद हुए।

Updated on: 11 Jun 2018, 05:55 PM

नई दिल्ली:

सप्ताह के पहले दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में मुनाफावसूली के कारण गिरावट देखने को मिली जिस कारण बाजार ने अपनी बढ़त गवां दी और मामूली तेजी के साथ बंद हुए।

कारोबार के आखिरी घंटे में मुनाफावसूली देखने को मिली जिससे सेंसेक्स 40 अंक बढ़कर 35,783 के स्तर पर और निफ्टी 20 अंक चढ़कर 10,787 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सेंसेक्स 35704.84 के स्तर पर पहुंचने में कामयाब हुआ था, जबकि निफ्टी ने 10,850.55 का हाई बनाया था। लेकिन मुनाफावसूली की वजह से सेंसेक्स ने 221 अंक की बढ़त गंवाई। वहीं निफ्टी 63 अंक टूटा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.92 अंकों की तेजी के साथ 35,472.59 पर खुला और 39.80 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 35,483.47 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,704.84 के ऊपरी और 35,444.49 के निचले स्तर को छुआ।

और पढ़ें: तेल की कीमतों में 13वें दिन भी गिरावट जारी, पेट्रोल 20 और डीजल 15 पैसे सस्ता 

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिलाजुला असर रहा। मिडकैप सूचकांक 0.09 अंकों की गिरावट के साथ 16,007.58 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 86.24 अंकों की तेजी के साथ 16,973.37 पर बंद हुए।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 14.2 अंकों की तेजी के साथ 10,781.85 पर खुला और 19.30 अंकों या 0.18 फीसदी की तेजी के साथ 10,786.95 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,850.55 के ऊपरी और 10,777.05 के निचले स्तर को छुआ। 

बीएसई के 19 में से 13 सेक्टरों में तेजी रही। दूरसंचार (1.56 फीसदी), उपभोक्टा टिकाऊ वस्तुएं (1.03 फीसदी), स्वास्थ्य (0.51 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.41 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (0.37 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में रियल्टी (0.71 फीसदी), धातु (0.35 फीसदी), तेल एवं गैस (0.22 फीसदी), ऊर्जा (0.18 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.10 फीसदी) में गिरावट रही।

और पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और कांग्रेस के बीच बढ़ी दूरियां, राहुल की इफ्तार में नहीं मिला न्यौता

(IANS इनपुटस के साथ)