logo-image

शेयर बाजार में भारी तेजी, सेंसेक्‍स 732 अंक चढ़ कर बंद

रुपए में अच्‍छी मजबूती के चलते कल की भारी गिरावट से शेयर बाजार ऊबर गए और शुक्रवार को भारी तेजी दर्ज की गई.

Updated on: 12 Oct 2018, 04:08 PM

मुम्‍बई:

रुपए में अच्‍छी मजबूती के चलते कल की भारी गिरावट से शेयर बाजार ऊबर गए और शुक्रवार को भारी तेजी दर्ज की गई. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 732 अंक यानि 2.2 फीसदी की तेजी के साथ 34,733 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 238 अंक यानि 2.3 फीसदी की उछाल के साथ 10,472.5 के स्तर पर बंद हुआ है.

मिडकैप में दिखी जोरदार खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जोरदार खरीदारी दिखी है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी चढ़कर बंद हुआ है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 2.5 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर बंद हुआ है.

और पढ़ें : Mutual funds: ये है घर बैठे निवेश का तरीका, तैयार हो जाएगा 1 करोड़ रुपए का फंड

IT छोड़ अन्‍य इंडेक्‍स में रही खरीदारी
शुक्रवार को निफ्टी पर आईटी को छोड़कर हर सेग्मेंट में खरीदारी दिखी. बैंक, आॅटो और मेटल इंडेक्स में ज्यादा तेजी है. मारुति और बजाज फाइनेंस में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी रही है. टीसीएस में 3 फीसदी से ज्यादा गिरावट रही है.