logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

सेंसेक्‍स 900 अंक टूटा, 5 मिनट में निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए

ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट और रुपए में कमजोरी के चलते गुरुवार को शेयर बाजार टूट गए. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 1000 अंकों तक टूट गया.

Updated on: 11 Oct 2018, 11:29 AM

मुम्‍बई:

ग्लोबल शेयर बाजारों में गिरावट और रुपए में कमजोरी के चलते गुरुवार को शेयर बाजार टूट गए. शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 1000 अंकों तक टूटा जबकि निफ्टी ने 300 अंकों तक टूट गया. इसके अलावा निफ्टी के सभी इंडेक्स भी लाल निशान ट्रेड कर रहे हैं. वहीं आज डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर 74.47 प्रति डॉलर के भाव पर पर खुला.

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 957 अंक यानि 2.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 33,804 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 302 अंक यानि 2.9 फीसदी गिरकर 10,158 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

निवेशकों के डूबे 4 लाख करोड़ रुपए
शेयर बाजार खुलते ही निवेशकों का बड़ा झटका लगा. महज 5 मिनट के कारोबार में निवेशकों के करीब 4.08 लाख करोड़ डूब गए. बुधवार को शेयर बाजार जब बंद हुआ तो बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपवनियों का मार्केट कैप 13839750 करोड़ रुपये था. वहीं, गुरुवार के कारोबार में सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट आते ही मार्केट कैप घटकर 13431374 करोड़ रुपया रह गया. इस प्रकार 5 मिनट में मार्केट कैप में 4.08 लाख करोड़ रुपए कम हो गया.

अन्‍य इंडेक्‍स में भी गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 3.3 फीसदी गिरा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 3.3 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 3 फीसदी लुढ़का है.

रुपए में रिकॉर्ड कमजोरी
गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है. सुबह के कारोबार में ही रुपया करीब 27 पैसे कमजोर होकर अब तक के सबसे निचले स्तर 74.47 प्रति डॉलर पर आ गया. शुरुआत 74.30 प्रति डॉलर पर हुई. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.30 के भाव पर बंद हुआ था.