logo-image

सेंसेक्स ने लगाई हैट्रिक तो 8,600 के पार निफ्टी, ज़बरदस्त तेज़ी के साथ बंद हुआ कारोबार

बजट 2017 से पहले शेयर बाज़ार ने दिखाई ज़बरदस्त तेज़ी, सेंसेक्स में 300 अंकों की उछाल तो निफ्टी भी 1.50% ऊपर चढ़ा

Updated on: 25 Jan 2017, 04:32 PM

नई दिल्ली:

शानदार तेज़ी के साथ सेंसेक्स ने बुधवार को ऊंची छलांग लगाई और 30 अंकों वाला बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 300 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी ने भी 1.50% की उछाल के साथ 8,600 के स्तर को पार कर लिया।

बजट 2017 से पहले शेयर बाज़ार में तेज़ी का माहौल देखा गया। हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार सेंसेक्स 332.56 अंक उछल कर 27,708.14 के स्तर पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी भी 1.50% उछल कर 126.95 अंकों की बढ़त के साथ 8,602.95 के स्तर पर पहुंच गया।

कारोबार में जारी तेज़ी के बीच बीएसई आईपीओ में भी ज़बरदस्त तेज़ी देखी गई और आईपीओ के आखिरी दिन (3.30 बजे तक) यह 45 गुना ज़्यादा सबसक्राइब हो गया। सबसे ज़्यादा बढ़त कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर में रही।

बेहतर तिमाही नतीजों के चलते कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर 4.88% के साथ 36.25 रुपये ऊपर चढ़ा और 779.10 पर पहुंच गया। वित्त वर्ष 2017 की तीसरी तीमाही के नतीजों में बैंक के मुनाफे में 39% बढ़त के साथ 880 करोड़ रुपय रही।

वहीं, मारुति सुजुकी के भी वित्त वर्ष 2017 के तीमाही नतीजे उम्मीद से बेहतर रही जिसके चलते इसके शेयर में तेज़ी रही।

इसके अलावा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी रही। बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.9% ऊपर बंद हुआ है और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 1.1% की बढ़त रही। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.9% मजबूत होकर बंद हुआ।

सेक्टोरल इंडेक्स में बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी हुई। बैंक निफ्टी 2.4% की मजबूती के साथ 19,473.2 के स्तर पर बंद हुआ और निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2%, प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 2.5% की तेजी रही।

कारोबार में जो शेयर्स दिग्गज रहे उनमें कोटक महिंद्रा बैंक, बॉश, एचडीएफसी, बीपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, हीरो मोटो, एक्सिस बैंक और कोल इंडिया हैं जबकि गिरावट वाले शेयर्स में भारती एयरटेल, विप्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टेक महिंद्रा और सन फार्मा रहे।

और पढ़ें- 'रईस' मूवी रिव्यू: शाहरूख खान से दमदार दिखे नवाजुद्दीन सिद्दीकी