logo-image

लगातार तीसरे दिन बाजार में दिखी रौनक, सेंसेक्स 36928 के पार, बनाया नया रिकॉर्ड

बुधवार को सेंसेक्स रिकॉर्ड नया हाई बनाते हुए 36928.06 के स्तर पर पहुंच गया।

Updated on: 25 Jul 2018, 11:33 AM

नई दिल्ली:

शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे दिन भी सेंसेक्स ने हाई रिकॉर्ड बनाते हुए नई ऊंचाइयों को छुआ है। बुधवार को सेंसेक्स नया हाई रिकॉर्ड बनाते हुए 36928.06 के स्तर पर पहुंच गया।

सेंसेक्स सुबह 9.40 बजे 32.37 अंकों की बढ़त के साथ 36,857.47 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 2.20 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,136.50 पर खुले।

इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स ने 36749.69 का नया रिकॉर्ड स्तर बनाया था। वहीं मंगलवार के कारोबार में 36902.06 के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।

और पढ़ें: युगांडा में पीएम मोदी, दोनों देशों के बीच आर्थिक, रक्षा सहयोग बढ़ाने पर सहमति

वहीं बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.96 अंकों की बढ़त के साथ 36,928.06 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 14.1 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 11,148.40 पर खुला।

वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपए में 3 पैसों का सुधार हुआ है।

बाजार में कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी सपाट होकर 26,994.45 के स्तर पर हैं। वहीं लार्जकैप के मुकाबले मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दिख रही है।

और पढ़ें: जीएसटी और नोटबंदी एक शानदार कदम, लेकिन सही तरीके से लागू किया जा सकता था: मास्टरकार्ड सीईओ

(IANS इनपुटस के साथ)