logo-image

सेंसेक्स में 200 अंकों की उछाल, निफ्टी 10,000 स्तर पार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाज़ार ने ऊंचे स्तरों पर कारोबार की शुरुआत की।

Updated on: 11 Sep 2017, 12:03 PM

नई दिल्ली:

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाज़ार ने ऊंचे स्तरों पर कारोबार की शुरुआत की। सुबह सेंसेक्स 110.79 अंकों की शानदार बढ़त के साथ 31798.31 के स्तर पर खुला जबकि निफ्टी 36.95 अंकों की बढ़त के साथ 9,971.75 पर खुला था।

इसके बाद शेयर बाज़ार में बढ़त का सिलसिला बरकरार होता दिख रहा है और सुबह 11.36 पर सेंसेक्स 229 अंक ऊपर 31,916.69 के स्तर पर कारोबार करता दिखा जबकि निफ्टी लगभग इसी समय 75.10 अंक ऊपर 10,009.90 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

इस दौरान निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 1 फीसदी की तेज़ी पर कारोबार करता दिख रहा है जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स आधा फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1 फीसदी के करीब कारोबार कर रहे हैं।

RTI विवाद पर RBI ने कहा, नोटों की गिनती में मामूली नहीं बेहद एडवांस्ड मशीन CVPS का होता है इस्तेमाल

सेक्टोरअल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी बैंक, निजी बैंक, ऑटो, फाइनेंशियल सर्विस और रियल्टी सेक्टर में करीब 1 फीसदी की तेज़ी देखी जा रही है। वहीं, मीडिया, मेटल और एफएमसीजी आधा फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई ऑयल एंड पावर डेढ़ फीसदी करीब, पावर 1 फीसदी और कैपिटल गुड्स 2 फीसदी की तेज़ी के साथ कारोबार कर रहे हैं हालांकि टेलीकॉम सेक्टर 0.20 फीसदी की गिरावट में है।

PNB कस्टमर्स के लिए बुरी खबर, मुफ्त ATM ट्रांजैक्शन की लिमिट तय

चढ़ने वाले शेयरों में गेल 5 फीसदी, टाटा पावर, एल एंड टी ढाई फीसदी, टेक महिंद्रा 2 फीसदी और हिंदुस्तान यूनीलिवर डेढ़ फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है। जबकि वेदांता, इंफोसिस, इंफ्राटेल, एसबीआई और इंडियाबुल्स फाइनेंस करीब आधा फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ट्रोल का शिकार हुई 'अंगूरी भाभी' शिल्पा शिंदे, लोगों ने कहा 'मोटी'

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें