logo-image

बढ़िया खरीददारी से चढ़े शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 200 अंक पार

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाज़ार में धूम देखने को मिल रही है। सेंसेक्स-निफ्टी ने ज़बरदस्त शुरुआत की है। दोनों ही सूचकांक आधा फीसदी से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

Updated on: 08 Dec 2017, 10:51 AM

नई दिल्ली:

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाज़ार में धूम देखने को मिल रही है। सेंसेक्स-निफ्टी ने ज़बरदस्त शुरुआत की है। दोनों ही सूचकांक आधा फीसदी से ऊपर कारोबार कर रहे हैं।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सुबह 84.99 अंकों की मजबूती के साथ 33,034.20 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.75 अंकों की बढ़त के साथ 10,198.45 पर खुला।

इसके बाद बाज़ार में तेज़ी जारी रही और सेंसेक्स सुबह 10.26 पर 234 अंक ऊपर 33,184.13 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया इस दौरान निफ्टी भी 78 अंक ऊपर 10,245.65 के स्तर पर कारोबार करता देखा गया।

वहीं इस दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आधा फीसदी ऊपर है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में भी 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी जा रही है।

सबसे ज़्यादा तेजी भारती एयरटेल (2.80%), मारुति (2.50%), हिंडाल्को (2%), वेदांता (2%), टाटा मोटर्स भी करीब (2%) की तेज़ी के पास कारोबार करता दिख रहा है।

जबकि सबसे ज्यादा गिरावट इंफ्राटेल (1.31%), एशियपेंट्स (0.70%), एनटीपीसी (0.69%), रिलांयस (0.41%), हीरोमोटोकॉर्प (0.40%) के शेयरों में देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg boss 11: हिना खान के बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल की घर में हुई एंट्री, पहनाई रिंग

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें