logo-image

शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में तेजी

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.00 बजे 224.72 अंकों की बढ़त के साथ 31,438.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 75.15 अंकों की मजबूती के साथ 9,785.95 पर कारोबार करते देखे गए।

Updated on: 14 Aug 2017, 12:19 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों के शुरुआती कारोबार में सोमवार को तेजी का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.00 बजे 224.72 अंकों की बढ़त के साथ 31,438.31 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 75.15 अंकों की मजबूती के साथ 9,785.95 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 85.93 अंकों की मजबूती के साथ 31299.52 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 44.95 अंकों की बढ़त के साथ 9,755.75 पर खुला।

और पढ़ें: सहारा को SC से नहीं मिली राहत, एंबी वैली की नीलामी रोकने वाली याचिका खारिज