logo-image

फेड रिज़र्व के आंकड़ों से चढ़ा शेयर बाज़ार, मंहगाई दर का असर नहीं

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 193.66 अंकों की तेजी के साथ 33,246.70 पर और निफ्टी 59.15 अंकों की तेजी के साथ 10,252.10 पर बंद हुआ।

Updated on: 14 Dec 2017, 07:36 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 193.66 अंकों की तेजी के साथ 33,246.70 पर और निफ्टी 59.15 अंकों की तेजी के साथ 10,252.10 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 61.65 अंकों की तेजी के साथ 33,114.69 पर खुला और 193.66 अंकों या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 33,246.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,321.52 के ऊपरी और 32,886.93 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में मिला-जुला रुख रहा। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 15.76 अंकों की तेजी के साथ 16,806.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 58.40 अंकों की गिरावट के साथ 17,923.45 पर बंद हुआ।

नवंबर में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई दर बढ़कर 3.93 फीसदी हुई, पिछले 8 महीने में सबसे ज्यादा

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 36.35 अंकों की तेजी के साथ 10,229.30 पर खुला और 59.15 अंकों या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 10,252.10 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,276.10 के ऊपरी और 10,141.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही, जिनमें तेल और गैस (0.99 फीसदी), ऊर्जा (0.91 फीसदी), दूरसंचार (0.73 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.69 फीसदी) और बैंकिंग सेवाएं (0.67 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.61 फीसदी), औद्योगिक (0.04 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.04 फीसदी) और उपभोक्ता सेवाएं (0.03 फीसदी) शामिल रहे।

फेड रिज़र्व के फैसले से मिली बाज़ार को रफ्तार

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने दो दिवसीय बैठक के दौरान ब्याज दरों में 25 आधार अंकों की बढ़ोतरी की। दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के अंतिम दिन बुधवार को जारी बयान के मुताबिक, 'फेडरल ओपन मार्किट समिति ने श्रम बाजार की स्थितियों और महंगाई के मद्देनजर ब्याज दरें बढ़ाई हैं।'

फेडरल रिजर्व ने 2017 में तीसरी बार ब्याज दरें बढ़ाई हैं। आधिकारिक अनुमान के मुताबिक, अमेरिकी अर्थव्यवस्था 2017 और 2018 में 2.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी। बेरोजगारी दर 2018 में 3.9 फीसदी गिरेगी।

यह भी पढ़ें: TRP Ratings: 'कुमकुम' और 'कुंडली भाग्य' ने मारी बाजी, जानें बिग बॉस है कितने नंबर पर

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें