logo-image

मूडीज की रेटिंग सुधार से चढ़ा शेयर बाज़ार, सेंसेक्स 236 अंक ऊपर हुआ बंद

शुक्रवार के कारोबारी दिन में देश के शेयर बाजारों शानदार तेज़ी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 235.98 अंकों की तेजी के साथ 33,342.80 पर और निफ्टी 68.85 अंकों की तेजी के साथ 10,283.60 पर बंद हुआ।

Updated on: 17 Nov 2017, 07:26 PM

highlights

  • शुक्रवार को शेयर बाजारों में शानदार तेज़ी दर्ज की गई
  • सेंसेक्स में 235.98 अंकों की तेजी, 33,342.80 के स्तर पर बंद
  • निफ्टी 68.85 अंकों की तेजी के साथ 10,283.60 पर बंद 

 

नई दिल्ली:

शुक्रवार के कारोबारी दिन में देश के शेयर बाजारों शानदार तेज़ी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 235.98 अंकों की तेजी के साथ 33,342.80 पर और निफ्टी 68.85 अंकों की तेजी के साथ 10,283.60 पर बंद हुआ। 

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 281.65 अंकों की तेजी के साथ 33,388.47 पर खुला और 235.98 अंकों या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 33,342.80 पर बंद हुआ।

दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,520.82 के ऊपरी और 33,278.91 के निचले स्तर को छुआ।

मूडीज ने 14 साल बाद बढ़ाई भारत की रेटिंग, नोटबंदी और GST को बताया फायदे का सौदा

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 169.27 अंकों की तेजी के साथ 16,673.33 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 142.27 अंकों की तेजी के साथ 17,605.13 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 109.8 अंकों की तेजी के साथ 10,324.55 पर खुला और 8.85 अंकों या 0.67 फीसदी की तेजी के साथ 10,324.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,343.60 के ऊपरी और 10,268.05 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही। रियल्टी (3.70 फीसदी), धातु (1.80 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.47 फीसदी), वित्तीय सेवाएं (1.45 फीसदी), और बैंकिंग सेवाएं (1.17 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। 

बीएसई के दो सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (1.38 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.10 फीसदी) में गिरावट रही।

यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' विवाद: करणी सेना का 1 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें