logo-image

Sensex Today 24 May: शेयर बाजार में फिर तेजी जारी, सेंसेक्स 623 प्वाइंट उछला, निफ्टी 11,800 के पार

Sensex Today: शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 623.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,434.72 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी भी 187.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,844.10 के स्तर पर बंद हुआ.

Updated on: 24 May 2019, 03:42 PM

highlights

  • सेंसेक्स 623.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,434.72 के स्तर पर बंद हुआ
  • निफ्टी 187.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,844.10 के स्तर पर बंद हुआ
  • बैंक निफ्टी 803.45 प्वाइंट उछलकर 31,212.55 के स्तर पर बंद हुआ

मुंबई:

Sensex Today 24 May: NDA की सत्ता में वापसी से शेयर बाजार में रौनक है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार जोरदार उछाल के साथ बंद हुए हैं. शुक्रवार को BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 623.33 प्वाइंट की मजबूती के साथ 39,434.72 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी भी 187.05 प्वाइंट की तेजी के साथ 11,844.10 के स्तर पर बंद हुआ. गुरुवार को सेंसेक्स ने 40124.96 की ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया था. वहीं निफ्टी भी 12,041.15 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था.

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election Result Impact: NDA की वापसी से रुपये में उछाल, 26 पैसे बढ़कर खुला भाव

बैंक निफ्टी में जोरदार तेजी
शुक्रवार को कारोबार के अंत में बैंक निफ्टी 803.45 प्वाइंट के उछाल के साथ 31,212.55 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी के 100 शेयरों वाले मिडकैप इंडेक्स और स्मालकैप इंडेक्स में करीब 2.5 फीसदी का उछाल देखा गया.

यह भी पढ़ें: उद्योगपतियों ने नरेंद्र मोदी को दी जीत की बधाई, आर्थिक चुनौती को लेकर किया आगाह

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार को कारोबार के अंत में ICICI बैंक, वेदांता, लार्सन, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, SBI, जी इंटरटेनमेंट, टाटा मोटर्स, JSW स्टील, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, BPCL, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, मारुति सुजूकी, आयशर मोटर्स, हिंडाल्को, अल्ट्राटेक सीमेंट, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, IOC, HDFC बैंक और इंडियाबुल्स हाउसिंग मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर टेक महिंद्रा, NTPC, TCS, HUL, HCL टेक, टाइटन कंपनी गिरावट के साथ बंद हुए.