logo-image

सेंसेक्स 172 अंक मजबूत, निफ्टी 8650 के करीब

ग्लोबल मार्केट में मजबूती के कारण भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख़ देखने को मिल रहा है।

Updated on: 27 Jan 2017, 11:37 AM

नई दिल्ली:

ग्लोबल मार्केट में मजबूती के कारण भारतीय शेयर बाजारों में भी तेजी का रुख़ देखने को मिल रहा है। निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 8650 के करीब पहुंचते नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स 172 अंकों से ज्यादा उछलकर 27800 के पार कारोबार चला गया है।

सेक्टोरियल आधार पर देखें तो निफ्टी के मीडिया और मेटल इंडेक्स को छोड़ बाकी सभी इंडेक्स हरे निशान के साथ कारोबार कर रहा है।

निफ्टी का फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 1 फीसदी, ऑटो इंडेक्स 0.6 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.4 फीसदी की तेजी दिखा रहा है। निफ्टी का मीडिया इंडेक्स भी 0.2 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.57 फीसदी इस समय कमजोर है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 172 अंक से ज्यादा यानि करीब 0.6 फीसदी की बढ़त के साथ 27880 के ऊपरी स्तर पर कारोबार कर रहा है।

एनएसई की बात करें तो 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 45.90 अंक यानि 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 8648 के स्तर पर है।

निफ्टी के दिग्गज शेयरों में बीएचईएल, एक्सिस बैंक, एसीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल 2.7-1.5 फीसदी मजबूत है।

वहीं गिरने वाले दिग्गज शेयरों में हिंडाल्को, टाटा स्टील, ल्यूपिन, विप्रो, जी एंटरटेनमेंट 1-0.5 फीसदी की कमजोरी दिखा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस परेड में दिखी जीएसटी झांकी, 1 जुलाई 2017 से देश में लागू होगा GST

ये भी पढ़ें: GST कानून में नरमी की तैयारी, 2 करोड़ रुपये की चोरी ज़मानती अपराध में शामिल