logo-image

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 331 अंक ऊपर

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,075.07 पर खुला और 330.87 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 38,278.75 पर बंद हुआ।

Updated on: 20 Aug 2018, 06:19 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 330.87 अंकों की तेजी के साथ 38,278.75 पर और निफ्टी 81.00 अंकों की तेजी के साथ 11,551.75 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.19 अंकों की तेजी के साथ 38,075.07 पर खुला और 330.87 अंकों या 0.87 फीसदी तेजी के साथ 38,278.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,340.69 के ऊपरी और 38,050.69 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। लार्सन एंड टूब्रो (6.74 फीसदी), टाटा मोटर्स (4.74 फीसदी), ओएनजीसी (3.34 फीसदी), टाटा स्टील (3.24 फीसदी) और वेदांता (3.16 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। 

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -इंफोसिस (3.22 फीसदी), मारुति (0.79 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.50 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.46 फीसदी) और हिन्दुस्तान यूनीलीवर (0.30 फीसदी)।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 170.41 अंकों की तेजी के साथ 16,476.85 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 23.90 अंकों की तेजी के साथ 16,890.11 पर बंद हुआ।

और पढ़ें- 31 अगस्‍त तक बिना पेनाल्‍टी ITR फाइल करने का मौका, बाद में देनी होगी 5000 रु तक की पेनाल्‍टी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 31.35 अंकों की तेजी के साथ 11,502.10 पर खुला और 81.00 अंकों या 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 11,551.75 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,565.30 के ऊपरी और 11,499.65 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी 19 में 16 सेक्टरों में तेजी रही। पूंजीगत वस्तुएं (3.74 फीसदी), औद्योगिक (2.60 फीसदी), धातु (2.58 फीसदी), ऊर्जा (2.15 फीसदी) और तेल और गैस (1.30 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे -सूचना प्रौद्योगिकी (1.25 फीसदी), प्रौद्योगिकी (1.00 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (0.58 फीसदी)।

और पढ़ें- कारोबारियों को मिली रिटर्न फाइल करने में बड़ी राहत

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,437 शेयरों में तेजी और 1,307 में गिरावट रही, जबकि 205 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।