logo-image

सेंसेक्स 148 अंक गिरा, निफ्टी में 36 अंकों की गिरावट

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.58 अंकों की गिरावट के साथ 31,661.97 पर और निफ्टी 36.00 अंकों की गिरावट के साथ 9,916.20 पर बंद हुआ।

Updated on: 06 Sep 2017, 07:20 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में बुधवार को गिरावट रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 147.58 अंकों की गिरावट के साथ 31,661.97 पर और निफ्टी 36.00 अंकों की गिरावट के साथ 9,916.20 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 96.05 अंकों की गिरावट के साथ 31,713.50 पर खुला और 147.58 अंकों या 0.46 फीसदी गिरावट के साथ 31,661.97 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,727.85 के ऊपरी और 31,586.53 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 11 शेयरों में तेजी रही। कोटक बैंक (0.93 फीसदी), रिलायंस (0.71 फीसदी), कोल इंडिया (0.69 फीसदी), मारुति (0.43 फीसदी) और एनटीपीसी (0.38 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - सन फार्मा (3.73 फीसदी), आईटीसी (2.43 फीसदी), ल्यूपिन (2.05 फीसदी), एक्सिस बैंक (1.79 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (1.17 फीसदी)।

और पढ़ें: गौरी लंकेश की अंतिम विदाई, केंद्र ने मांगी रिपोर्ट, SIT गठित

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 26.85 अंकों की तेजी के साथ 15,705.00 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 57.05 अंकों की तेजी के साथ 16,250.23 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 52.95 अंकों की गिरावट के साथ 9,899.25 पर खुला और 36.00 अंकों या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 9,916.20 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,931.55 के ऊपरी और 9,882.55 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले सेक्टरों में धातु (0.67 फीसदी), आधारभूत साम्रगी (0.55 फीसदी), वित्त (0.20 फीसदी), ऊर्जा (0.19 फीसदी) और रियल्टी (0.16) रहे।

और पढ़ें: यासिन मलिक ने NIA को कहा, तिहाड़ जेल खोल कर रखे और हमें गिरफ्तार कर ले

 

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - स्वास्थ्य सेवाएं (1.35 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.07 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.64 फीसदी), पूंजीगत वस्तु (0.59 फीसदी), और प्रौद्योगिकी (0.58 फीसदी)।

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,339 शेयरों में तेजी और 1,233 में गिरावट रही, जबकि 146 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने 13 साल की रेप पीड़िता को दी गर्भपात की अनुमति