logo-image

190 अकों की बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी में भी 42 अंको की उछाल

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 17.85 अंकों की गिरावट के साथ 14,762.73 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 97.23 अंकों की गिरावट के साथ 15,282.66 पर बंद हुआ

Updated on: 26 Apr 2017, 06:43 PM

नई दिल्ली:

शेयर बाजार बुधवार को मजबूती के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 190.11 अंकों की तेजी के साथ 30,133.35 पर और निफ्टी 45.25 अंकों की तेजी के साथ 9,351.85 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 86.96 अंकों की तेजी के साथ 30,030.20 पर खुला और 190.11 अंकों या 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 30,133.35 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 30,167.09 के ऊपरी और 29,968.57 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 शेयरों में तेजी रही। आईटीसी (3.36 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.29 फीसदी), एचडीएफसी (2.36 फीसदी), हिंदुस्तान यूनीलीवर(1.82 फीसदी) और आईसीआईसीआई बैंक (1.61 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में अडानी पोर्ट्स (2.28 फीसदी), इंफोसिस (1.61 फीसदी), डॉ. रेड्डी (1.31 फीसदी), पॉवरग्रिड (1.30 फीसदी) और रिलायंस (1.13 फीसदी) प्रमुख रहे।

ये भी पढ़ें: 30,000 हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 9,300 के पार, नए स्तरों पर शेयर बाज़ार का कारोबार

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 17.85 अंकों की गिरावट के साथ 14,762.73 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 97.23 अंकों की गिरावट के साथ 15,282.66 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 29.60 अंकों की तेजी के साथ 9,336.20 पर खुला और 45.25 अंकों या 0.49 फीसदी की बढ़त के साथ 9,351.85 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,367.00 के ऊपरी और 9,301.35 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 7 में तेजी रही। तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (2.04 फीसदी), ऑटो(1.01 फीसदी), बैंकिंग (0.82 फीसदी), वित्त (0.74 फीसदी) और धातु (0.47 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में रियल्टी (2.95 फीसदी), ऊर्जा (1.13 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (1.08 फीसदी), तेल एवं गैस (1.02 फीसदी), प्रौद्योगिकी (0.89 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 921 शेयरों में तेजी और 1,989 में गिरावट रही, जबकि 135 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: अरुण जेटली बोले, कृषि आय पर टैक्स लगाने की योजना नहीं, नीति आयोग के सदस्य बिबेक देबरॉय ने दिया था सुझाव