logo-image

सहारा की एंबी वैली नीलाम न करने की सुप्रीम कोर्ट से अपील, जल्द पैसे चुकाने का दिया आश्वासन

एंबी वैली की नीलामी को लेकर सहारा ने सुप्रीम कोर्ट से नीलामी प्रक्रिया रोकने की गुहार लगाई है। सहारा ने सुप्रीम कोर्ट में एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया रोकने की याचिका दायर कर निवेशकों का पैसा जल्द लौटाने की बात कही है।

Updated on: 09 Aug 2017, 11:59 AM

नई दिल्ली:

एंबी वैली की नीलामी को लेकर सहारा ने सुप्रीम कोर्ट से नीलामी प्रक्रिया रोकने की गुहार लगाई है। सहारा ने सुप्रीम कोर्ट में एंबी वैली की नीलामी प्रक्रिया रोकने की याचिका दायर कर निवेशकों का पैसा जल्द लौटाने की बात कही है।

सहारा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा कि, 'निवेशकों के पैसे जल्द लौटाने की कोशिश कर रहे हैं।' सहारा की इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई का आश्वासन दिया है।

इससे पहले 25 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सहारा समूह को राहत नहीं मिली थी और कोर्ट ने सात सितंबर तक सहारा ग्रुप को 1500 करोड़ रूपये सेबी में जमा कराने का निर्देश दिए थे। इसके अलावा कोर्ट ने कहा था कि अगर रुपये नहीं जमा कराए गए तो एंबी वैली को नीलाम करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बता दें कि सहारा समूह को निवेशकों के 5,000 करोड़ रुपये चुकाने थे जिसके न चुकाने के चलते सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह की 39,000 करोड़ रुपये की एंबी वैली को नीलाम करने के आदेश दे दिए थे। कोर्ट ने लोनावाला में सहारा की प्रॉप्रटी एंबी वैली को जब्त किए जाने का आदेश दिया था।

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें