logo-image

ऐतिहासिक निचले स्तर पर रुपया, एक डॉलर की क़ीमत 69.09 रुपये

29 नवंबर 2016 (68.68 प्रति डॉलर) के बाद रुपये की यह सबसे बड़ी गिरावट थी। 28 अगस्त, 2013 को रुपया 68.80 प्रति डॉलर के लाइफटाइम निचले स्तर पर पहुंच गया था।

Updated on: 28 Jun 2018, 11:17 AM

नई दिल्ली:

करेंसी बाजार में रुपये में जारी गिरावट गुरुवार को 68.87 रुपये के एतिहासिक गिरावट पर पहुंच गया।

गुरुवार को रुपया 28 पैसे की भारी कमजोरी के साथ 68.89 के स्तर पर खुला। इससे पहले बुधवार को रुपया 36 पैसे की कमजोरी के साथ 68.61 के स्तर पर बंद हुआ था।

फिलहाल एक डॉलर की क़ीमत 69.09 रुपया पर पहुंच गया है।

29 नवंबर 2016 (68.68 प्रति डॉलर) के बाद रुपये की यह सबसे बड़ी गिरावट थी। 28 अगस्त, 2013 को रुपया 68.80 प्रति डॉलर के लाइफटाइम निचले स्तर पर पहुंच गया था।

निर्यातकों और बैंकर्स का मानना है कि डॉलर के बढ़ते डिमांड की वजह से रुपये में गिरावट आई है।

बता दें कि इस साल रुपया अब तक 8 फीसदी से ज्यादा कमज़ोर हो चुका है और हालात अगर ऐसे ही बने रहे तो देश में महंगाई बढ़ने का खतरा हो सकता है।

इतना ही नहीं डॉलर में बढ़त से कच्चे तेल के दामों में बढ़ोतरी का संकट भी बढ़ गया है। जानकारों का कहना है कि रुपये में यह गिरवाट ईरान पर अमेरिका की सख्ती की वजह से आया है।

और पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक वीडियो दिखाकर वोटों की राजनीति कर रही सरकार: कांग्रेस