logo-image

Currency Market: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोरी के साथ खुला

गुरुवार को रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 69.21/डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 69.11/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था

Updated on: 11 Apr 2019, 09:38 AM

नई दिल्ली:

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया कमजोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की कमजोरी के साथ 69.21 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 69.11  प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

एंजेल ब्रोकिंग (कमोडिटी एंड करेंसी) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता का कहना है कि दुनियाभर में ग्रोथ का अनुमान घटने और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपये में कमजोरी का रुझान बना हुआ है. अंतर्राष्ट्री मुद्रा कोष (IMF) ने वित्तीय वर्ष 2019-20 (अप्रैल-मार्च) के लिए भारत का जीडीपी ग्रोथ अनुमान घटा दिया है. IMF ने भारत के जीडीपी ग्रोथ अनुमान में 20 बेसिस प्वाइंट की कमी कर दी है. IMF के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2019-20 (अप्रैल-मार्च) के दौरान भारत का जीडीपी 7.3 फीसदी रहने का अनुमान है. IMF ने भारत के ग्रोथ को बनाए रखने के लिए लिए चेतावनी जारी की है.