logo-image

अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमज़ोरी के साथ खुला रुपया

बुधवार के मुकाबले रुपया 11 पैसे की कमज़ोरी के साथ 68.53/डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 68.42/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था

Updated on: 04 Apr 2019, 09:05 AM

नई दिल्ली:

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया कमज़ोरी के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया करीब 11 पैसे की कमज़ोरी के साथ 68.53/डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 68.42/डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था. जानकारों के मुताबिक बाज़ार RBI की दरों में कटौती करने संभावना को पहले ही डिस्काउंट कर चुका है.

एंजेल कमोडिटी डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता के मुताबिक रिजर्व बैंक (RBI)की क्रेडिट पॉलिसी आने वाली है अगर दरों में कटौती होती है तो रुपये को सपोर्ट मिल सकता है. घरेलू शेयर बाज़ार में विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) का पैसा आने से भी रुपये को सपोर्ट मिल रहा है. हालांकि क्रूड क़ीमतों में मज़बूती से रुपये पर दबाव की आशंका है. बता दें कि आज RBI की क्रेडिट पॉलिसी आने वाली है. बाज़ार को अनुमान है कि RBI दरों में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है.