logo-image

Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया हल्की बढ़त के साथ खुला

Rupee Open Today: मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 3 पैसे की हल्की बढ़त के साथ 69.38 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 69.41 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

Updated on: 07 May 2019, 09:13 AM

highlights

  • अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 3 पैसे की हल्की बढ़ोतरी
  • रुपया 69.41 प्रति डॉलर के मुकाबले 69.38 प्रति डॉलर पर खुला 
  • रुपये में 69.20-69.80 के सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना 

नई दिल्ली:

Rupee Open Today: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया आज हल्की बढ़त के साथ खुला. मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे की हल्की बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में रुपया 69.38 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. बीते सत्र में रुपया 69.41 प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें: बिजनेस (Business) शुरू करना चाहते हैं तो पर्सनल लोन है ना, जानें इसे पाने का पूरा प्रोसेस

रुपये में सीमित दायरे में कारोबार
एंजेल कमोडिटी के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटी-करेंसी) अनुज गुप्ता के मुताबिक रुपये में आज रिकवरी देखने को मिल सकती है. उनका कहना है कि पिछले दिनों रुपये में भारी गिरावट देखने को मिली थी. यही वजह है कि आज गिरावट पर खरीदारी से रुपये में हल्की रिकवरी देखने को मिल रही है. उनका कहना है कि आज के कारोबार में रुपये में 69.20-69.80 के सीमित दायरे में कारोबार होने की संभावना है.

चीन के सामानों पर टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने करीब 200 अरब डॉलर की चीनी वस्तुओं पर लगने वाले आयात कर को इसी सप्ताह बढ़ाने की चेतावनी दी थी. उनका कहना था कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील को ले कर चल रही बातचीत बहुत धीरे आगे बढ़ रही है. ट्रंप ने ट्वीट किया है कि 10 महीने से चीन 50 अरब डॉलर की वस्तुओं पर अमेरिका को 25 फीसदी और 200 अरब डॉलर की वस्तुओं पर 10 फीसदी कर दे रहा है. ट्रंप ने कहा है कि शुक्रवार से इस 10 फीसदी कर को बढ़ाकर 25 फीसदी किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Akshaya Tritiya 2019: 10 साल में सोने ने निवेशकों की कर दी चांदी