logo-image

Forex Market : 9 पैसे कमजोर होकर खुला रुपया

Forex Market : डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपए में गिरावट के साथ शुरुआत हुई.

Updated on: 04 Dec 2018, 11:10 AM

मुंबई:

Forex Market : डॉलर के मुकाबले मंगलवार को रुपए में गिरावट के साथ शुरुआत हुई. आज रुपया 9 पैसे कमजोर होकर 70.55 रुपए के स्‍तर पर खुला. रुपये में कमजोरी का मुख्‍य कारण कच्‍चे तेल के दाम में बढ़त है. इसके चलते आज शेयर बाजार की भी कमजोर शुरुआत हुई.

डॉलर की मांग बढ़ी
फॉरेक्‍स डीलर्स (Forex dealers) के अनुसार डॉलर की बाजार में अचानक मांग बढ़ने से रुपये में गिरावट दर्ज की जा रही है. डॉलर की यह मांग आयातकों की तरफ से आई है. इससे पहले सोमवार को रुपया 88 पैसे कमजोर होकर 70.46 रुपए के स्‍तर पर बंद हुआ था.

और पढ़ें : ये है करोड़पति बनने की सरकारी गारंटी, जल्‍द शुरू करें निवेश

शेयर बाजार में गिरावट
Stock Market Live : एशिया के ज्‍यादातर शेयर बाजारों में गिरावट के साथ कारोबार शुरू होने के बाद भारतीय शेयर बाजार में भी मंगलवार को गिरावट के साथ कारोबार शुरू हुआ. आज सेंसेक्स जहां 55 अंकों की कमजोरी के साथ 36200 के नीचे खुला, वहीं निफ्टी भी 30 अंकों की कमजोरी के साथ 10850 अंक पर कारोबार कर रहा था.