logo-image

PM नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में शुरू हुई बैठक, हो सकते हैं बड़े फैसले

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए और कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में बैठक शुरू गई है.

Updated on: 12 Oct 2018, 03:51 PM

नई दिल्‍ली:

डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए और कच्‍चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच अमेरिकी प्रतिबंधों को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में बैठक शुरू गई है. इस बैठक में इनके अलावा भारत का बढ़ते व्‍यापार घाटे पर भी चर्चा हो सकती है. इस बैठक में PM के साथ वित्त मंत्री अरुण जेटली और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं.

4 नवंबर से लागू हो अमेरिकी प्रतिबंध
4 नवंबर से ईरान पर अमेरिकी आर्थिक प्रतिबंध लागू हो रहे हैं. उधर भारत ने नवंबर में ईरान से तेल के आयात का ऑर्डर दे दिया है. भारत की चिंता यह है कि अमेरिका प्रतिबंध के चलते सख्‍त कदम उठा सकता है. इन्‍हीं सब विषयों पर बैठक में भारत अपना रुख तय करेगा.