logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

दिल्ली में पेट्रोल 73.95 रुपये प्रति लीटर, 2013 के बाद सबसे महंगा

पेट्रोल की कीमतों में तेजी लगातार जारी है और दिल्ली में मंगलवार को यह 73.95 रुपये पर पहुंच गया, जोकि पिछले पांच सालों की सबसे ऊंची दर है।

Updated on: 03 Apr 2018, 07:12 PM

नई दिल्ली:

पेट्रोल की कीमतों में तेजी लगातार जारी है और दिल्ली में मंगलवार को यह 73.95 रुपये पर पहुंच गया, जोकि पिछले पांच सालों की सबसे ऊंची दर है। इससे पहले राजधानी में साल 2013 के सितंबर में पेट्रोल की कीमत 74.10 रुपये हुई थी, जो अबतक का सर्वाधिक है। 

इंडियन ऑयल की वेबसाइट से पता चलता है कि मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में भी पेट्रोल की कीमतें कई सालों के उच्चस्तर पर हैं, जो क्रमश: 81.80 रुपये, 76.66 रुपये और 76.72 रुपये प्रति लीटर हैं। 

इन शहरों में पिछली बार का सर्वाधिक उच्चस्तर 82.07 रुपये (मुंबई में 2014 के मार्च में), 77.88 रुपये (कोलकाता में 2012 के मई में) और 77.53 रुपये (चेन्नई, मई 2012 में) रहा था। 

डीजल की कीमतें भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं। 

मंगलवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल की कीमत क्रमश: 64.82 रुपये, 69.02 रुपये, 67.51 रुपये और 68.38 रुपये रही। 

अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव के मद्देनजर वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है, इसे देखते हुए तेल विपणन कंपनियां कीमतें बढ़ा रही हैं। 

मंगलवार को कच्चे तेल की कीमत 68.01 डॉलर प्रति बैरल रही।

इसे भी पढ़ें: सस्ता नहीं होगा पेट्रोल-डीजल, सरकार का उत्पाद शुल्क घटाने से इंकार