logo-image

पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, जानिए देश के बड़े शहरों में क्या है आज का रेट

हालांकि विदेशी बाज़ार में क्रूड क़ीमतों में लगातार जारी तेज़ी से भविष्य में पेट्रोल-डीजल के रेट्स में ज्यादा गिरावट के आसार कम हैं

Updated on: 01 Apr 2019, 07:49 AM

नई दिल्ली:

सोमवार को देश के चार बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में हल्की नरमी देखी गई. मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का रेट 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया. हालांकि दिल्ली में पेट्रोल के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर डीजल के दामों में दिल्ली में 5 पैसे, कोलकाता में 9 पैसे, मुंबई और चेन्नई में 10 पैसे प्रति लीटर की कमी दर्ज की गई है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार सोमवार को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 72.86 रुपये, 78.43 रुपये, 75.62 रुपये और 74.88 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं चारों महानगरों में डीजल की कीमतें घटकर क्रमश: 66.09 रुपये और 69.17 रुपये प्रति लीटर, 69.78 रुपये और 67.83 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं.