logo-image

संसदीय समिति ने किंगफिशर एयरलाइंस पर एएआई के बकाया की जांच की मांग की

संसदीय समिति ने बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बकाया की जांच की सलाह दी है।

Updated on: 19 Mar 2017, 09:38 PM

highlights

  • संसदीय समिति ने किंगफिशर एयरलाइंस पर एएआई के बकाया रकम की जांच की मांग की
  • किंगफिशर एयरलाइंस विजय माल्या की कंपनी थी, जो अब बंद हो चुकी है

New Delhi:

संसदीय समिति ने बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइंस पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बकाया की जांच की सलाह दी है।

समिति का कहना है कि एयरलाइन पर इस बकाया को बढ़ने दिया गया जो सभी मौजूदा नियमों का उल्लंघन है। वित्तीय संकट की वजह से उद्योगपति विजय माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस 2012 में बंद हो गई थी।

और पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या से पूछा, अपनी संपत्तियों के बारे में सच बताएंगे या नहीं

किंगफिशर एयरलाइंस के प्रोमोटर विजय माल्या पर देश के कई बैंकों का 9000 करोड़ रुपये बकाया है। माल्या फिलहाल देश के बैंकों का कर्ज लेकर देश के फरार हो चुके हैं।

दिसंबर 2016 के अंत तक एयरलाइन पर एएआई का 294.69 करोड़ रपये का बकाया था जिसे अब बट्टा खाते में डाल दिया गया है। एएआई ने बकाये की वसूली के लिए कंपनी पर कानूनी मामला दायर किया है।

औऱ पढ़ें: एक मुश्त बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार विजय माल्या, 9000 करोड़ रुपये का कर्ज लेकर देश छोड़ चुके हैं