logo-image

पाकिस्तानी बल्लेबाज आसिफ अली की बेटी की कैंसर से मौत, 2 साल की उम्र में फातिमा नूर ने दुनिया को कहा अलविदा

पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनकी बेटी की मौत की खबर दी.

Updated on: 20 May 2019, 12:12 PM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली की 2 साल की बेटी नूर फातिमा की सोमवार को मौत हो गई. नन्ही नूर कैंसर से पीड़ित थी, वह इस भयानक बीमारी के चौथे स्टेज से गुजर रही थी. आसिफ अपनी बेटी का इलाज अमेरिका के एक अस्पताल में करा रहे थे. पाकिस्तान सुपर लीग में आसिफ की टीम इस्लामाबाद यूनाइटेड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उनकी बेटी की मौत की खबर दी. बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए खेलने के दौरान आसिफ अली ने ट्विटर पर अपनी बेटी के जल्द ठीक होने के लिए लोगों से दुआएं करने की अपील की थी.

ये भी पढ़ें- इटली ओपन: फाइनल में नोवाक जोकोविक को हरा राफेल नडाल ने जीता खिताब

आसिफ अली की अपील के बाद दुनियाभर से लोगों ने नन्ही फातिमा के लिए दुआएं भी की थीं. लेकिन अफसोस नूर को बचाने के लिए किसी की भी दुआएं काम नहीं आई और आसिफ की बेटी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. खबर लिखे जाने तक आसिफ अली की बेटी की मौत की खबर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ट्विटर अकाउंट पर साझा नहीं की गई है. यहां तक की खुद आसिफ अली के ट्विटर अकाउंट पर भी फातिमा नूर की मौत का जिक्र नहीं किया गया है.