logo-image

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 318 और निफ्टी में 88 अंकों की बढ़ोतरी

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 318.48 अंकों की तेजी के साथ 33,351.57 पर और निफ्टी 88.45 अंकों की तेजी के साथ 10,242.65 पर बंद हुआ।

Updated on: 08 Mar 2018, 05:30 PM

नई दिल्ली:

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 318.48 अंकों की तेजी के साथ 33,351.57 पर और निफ्टी 88.45 अंकों की तेजी के साथ 10,242.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 211.43 अंकों की तेजी के साथ 33,244.52 पर खुला और 318.48 अंकों या 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 33,351.57 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,439.97 के ऊपरी और 33,037.48 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 89.14 अंकों की तेजी के साथ 16,043.55 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 86.86 अंकों की तेजी के साथ 17,357.35 पर बंद हुआ।

और पढ़ें: बाजार की बिगड़ी चाल, नए साल में रिकॉर्ड हाई से सेंसेक्स 3000 अंक नीचे फिसला

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 62.05 अंकों की तेजी के साथ 10,216.25 पर खुला और 88.45 अंकों या 0.87 फीसदी की तेजी के साथ 10,242.65 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,270.35 के ऊपरी और 10,146.40 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 14 सेक्टरों में तेजी रही। रियलिटी (1.63 फीसदी), बैंकिंग (1.43 फीसदी), वित्त (1.16 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.12 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.04 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में - धातु (0.45 फीसदी), दूरसंचार (0.30 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.25 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (0.21 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.13 फीसदी) शामिल रहे।

और पढ़ें: PNB घोटाले का सबक, वित्त मंत्रालय ने कहा-45 दिनों के भीतर बड़े कर्जदारों का पासपोर्ट डिटेल्स जुटाएं बैंक