logo-image

आधार कार्ड (Aadhaar Card) में गलत हो गई है जन्मतिथि, इस तरीके से कर सकते हैं अपडेट

नजदीकी आधार सेंटर पर जाकर आधार कार्ड (Aadhaar Card) में जन्मतिथि अपडेट कराया जा सकता है. जन्मतिथि को सिद्ध करने के लिए वैलिड आईडी प्रूफ साथ ले जाना जरूरी है.

Updated on: 11 Jun 2019, 07:09 AM

highlights

  • जन्मतिथि अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा
  • जन्मतिथि को सिद्ध करने के लिए वैलिड आईडी प्रूफ साथ ले जाना जरूरी
  • सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड बेहद जरूरी 

नई दिल्ली:

अगर आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में जन्मतिथि गलत हो गई है तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप बहुत ही आसान प्रक्रिया के जरिए आधार कार्ड में जन्मतिथि को सही करा सकते हैं. गौरतलब है कि मौजूदा समय में आधार कार्ड सबसे अहम दस्तावेज के तौर पर उभर कर सामने आया है.

यह भी पढ़ें: अगर आप 1 साल में 10 लाख रुपये से ज्यादा कैश निकालते हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है

आधार कार्ड इस समय ज्यादातर सरकारी योजनाओं के साथ लिंक है. सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह बेहद जरूरी है कि आपके आधार कार्ड में दी गई जानकारी एकदम सही हो. इसीलिए मान लीजिए की आपके आधार में आपकी जन्मतिथि गलत अंकित हो गई हो तो ऐसे में आप क्या करेंगे. इस रिपोर्ट में हम आधार में जन्मतिथि को अपडेट करने की प्रक्रिया को समझने की कोशिश करेंगे.

यह भी पढ़ें: बगैर पासवर्ड डेबिट कार्ड से करें 2 हजार रुपये का ट्रांजैक्शन, जानिए कैसे, पढ़ें पूरी खबर

आधार कार्ड में जन्मतिथि को अपडेट करने की प्रक्रिया - Procedure for updating date of birth in Aadhar card

    • आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट करने के लिए नजदीकी आधार सेंटर पर जाना होगा
    • आधार सेंटर पर आधार करेक्शन फॉर्म को भरना होगा
    • फॉर्म में अपनी सही जन्मतिथि को अपडेट करें
    • जन्मतिथि को सिद्ध करने के लिए वैलिड आईडी प्रूफ साथ रखें
    • आईडी प्रूफ जमा करने के बाद आपको URN नंबर प्राप्त होगा
    • आप इस URN नंबर के जरिए अपनी रिक्वेस्ट को ट्रैक कर सकते हैं
    • अपडेट रिक्वेस्ट 90 दिन के अंदर पूरी की जाएगी
    • जन्मतिथि अपडेट होने के बाद नया आधार रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा