logo-image

सितंबर में उठाएं ज्‍यादा ब्‍याज की FD का फायदा, जानें किस बैंक में मिलेगा फायदा

कई बैंक दे रहें हैं FD पर अच्‍छा ब्‍याज, जिसका लोगों को फायदा उठाना चाहिए।

Updated on: 01 Sep 2018, 12:53 PM

नई दिल्‍ली:

बैंकों में FD कराने से पहले ब्‍याज दरों के बारे में जानकारी कर लेना अच्‍छा होता है। ऐसा करने से पैसा सबसे तेजी से बढ़ता है। इसके अलावा एफडी कराने का यह भी फायदा होता है कि जब भी जरूरत पड़े इसे तुड़वाकर पैसा निकाला जा सकता है। हम यहां पर इस एक, दो, तीन और पांच साल की एफडी पर किस बैंक में सबसे ज्‍यादा ब्याज मिल रहा है, उसकी जानकारी दे रहे हैं।

क्‍या रखें सावधानी

एफडी कराते वक्‍त कुछ सावधानियां जरूरी हैं। इससे में सबसे पहली सावधानी है कि हरदम इसे संयुक्‍त नाम से ही कराना चाहिए। इसके अलावा एफडी में नॉमिनी जरूरी होना चाहिए।

1 साल की FD में सबसे ज्‍यादा कहां मिल रहा ब्‍याज

आरएलबी बैंक में 7.75 फीसदी

इंडसइंड बैंक में 7.65 फीसदी

लक्ष्मी विलास बैंक में 7.50 फीसदी

कर्नाटका बैंक में 7.30 फीसदी

एचडीएफसी बैंक में 7.25 फीसदी

और भी : Post Office की 3 स्कीम पैसा कर देती हैं दोगुना और चार गुना, जानें तरीका

2 साल की FD में सबसे ज्‍यादा कहां मिल रहा ब्‍याज

AU स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में 7.55 फीसदी

लक्ष्मी विलास बैंक में 7.50 फीसदी

आईडीएफसी बैंक में 7.50 फीसदी

आरबीएल बैंक में 7.50 फीसदी

बंधन बैंक में 7.40 फीसदी

3 साल की FD में सबसे ज्‍यादा कहां मिल रहा ब्‍याज

आईडीएफसी बैंक में 8.00 फीसदी

डीबीएस बैंक में 7.75 फीसदी

AU स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में 7.75 फीसदी

लक्ष्मी विलास बैंक में 7.50 फीसदी

आरएलबी बैंक में 7.50 फीसदी

और पढ़ें : 18 की उम्र में बच्‍चा हो जाएगा करोड़पति, 1400 रुपए महीने से शुरू करें निवेश

5 साल की FD में सबसे ज्‍यादा कहां मिल रहा ब्‍याज

आईडीएफसी बैंक में 8.25 फीसदी

AU स्‍मॉल फाइनेंस बैंक में 8.00 फीसदी

डीबीएस बैंक में 7.75 फीसदी

लक्ष्मी विलास बैंक में 7.50 फीसदी

आईसीआईसीआई बैंक में 7.25 फीसदी