logo-image

SBI की तर्ज पर दूसरे मेगा बैंकिंग विलय की तैयारी में सरकार, बढ़ते NPA से निपटने की रणनीति

खबरों के मुताबिक सरकार बैंक ऑफ बड़ौदा आईडीबीआई, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और सेंट्रल बैंक के विलय पर विचार कर रही है।

Updated on: 04 Jun 2018, 11:38 PM

highlights

  • एसबीआई के बाद अब दूसरे बड़े मेगा बैंकिंग विलय की योजना बना रही सरकार
  • बैंक ऑफ बड़ौदा आईडीबीआई, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स और सेंट्रल बैंक का हो सकता है विलय

नई दिल्ली:

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में सहायक बैंकों के विलय से उत्साहित सरकार एक और बड़े बैंकिंग विलय को अमली जामा पहना सकती है।

खबरों के मुताबिक सरकार बैंक ऑफ बड़ौदा आईडीबीआई (बीओबी), ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) और सेंट्रल बैंक (सीबीआई) के विलय पर विचार कर रही है।

हालांकि इस बारे में अभी तक वित्त मंत्रालय की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

31 मार्च 2018 को समाप्त हुई तिमाही के दौरान इन चारों बैंकों को समग्र तौर पर 21,646.38 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इससे पहले न्यूज एजेंसी पीटीआई ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से बताया था कि सरकार की योजना सरकारी बैंकों का विलय कर 4-5 वैश्विक आकार के बैंक बनाने की है।

गौरतलब है कि सरकार पांच सहायक बैंक और भारतीय महिला बैंक को एसबीआई में विलय कर चुकी है ताकि विश्व के 50 बड़े बैंकों में देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई को शामिल किया जा सके।

लगातार बढ़ते एनपीए की चुनौती की वजह से सरकार बैंकों के एकीकरण की कोशिशों को अमली जामा पहनाने में जुटी हुई है। देश की बैंकिंग व्यवस्था का कुल एनपीए 10 लाख करोड़ रुपये के आंकड़ें को पार कर चुका है, जिसमें सरकारी बैंकों कि हिस्सेदारी 8.9 लाख करोड़ रुपये की है।

और पढ़ें: घोटाले से उबरने की तैयारी, सहायक कंपनियों में हिस्सेदारी और संपत्ति बेच 13 हजार करोड़ जुटाएगी PNB