logo-image

डीजल के दामों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, दिल्ली में पेट्रोल बिक रहा है 78.05 रुपये लीटर

दिल्ली में मंगलवार को डीजल 69.61 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि सोमवार को यह 69.46 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था

Updated on: 28 Aug 2018, 11:07 PM

नई दिल्ली:

 ईंधन की कीमतों में मंगलवार को भी वृद्धि हुई और डीजल सभी महानगरों में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया और पेट्रोल राष्ट्रीय राजधानी में 78 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर गया। ईंधन कीमतों में वृद्धि मुख्यत: कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और देश में परिवहन ईंधन पर ऊंचे उत्पाद शुल्क के कारण है। ब्रेंट कच्चे तेल की कीमत इस समय लगभग 76.68 डॉलर प्रति बैरल है। 

दिल्ली में मंगलवार को डीजल 69.61 रुपये प्रति लीटर हो गया, जबकि सोमवार को यह 69.46 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया था।

अन्य प्रमुख महानगरों कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल क्रमश: 72.64 रुपये, 73.90 रुपये और 73.54 रुपये प्रति लीटर बिका, जबकि सोमवार को इन महानगरों में डीजल की कीमत क्रमश: 72.31 रुपये, 73.74 रुपये और 73.38 रुपये थी।

डीजल की कीमतों में वृद्धि के कारण महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि खाद्य और कृषि उत्पादों के परिवहन के लिए वाहनों में डीजल ही इस्तेमाल होता है। मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में भी चारों महानगरों में वृद्धि हुई। दिल्ली में पेट्रोल 78.05 रुपये प्रति लीटर बिका, जबकि सोमवार को इसकी कीमत 77.91 रुपये प्रति लीटर थी।

और देखें- Reliance Jio Giga Fiber ऑफर, मिलेगा 100GB फ्री डाटा, ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 80.98 रुपये, 85.47 रुपये, 81.09 रुपये प्रति लीटर रहीं, जबकि सोमवार को इन महानगरों में पेट्रोल की कीमतें क्रमश: 80.84 रुपये, 85.33 रुपये और 80.94 रुपये थीं।