logo-image

सलिल गुप्ते 18 मार्च से संभालेंगे अमेरिकी कंपनी बोइंग के इंडिया प्रमुख की जिम्मेदारी

गुप्ते, बोइंग के दिल्ली कार्यालय में बैठेंगे और बोइंग इंटरनेशनल के अध्यक्ष मार्क एलेन की निगरानी में काम करेंगे.

Updated on: 12 Feb 2019, 03:21 PM

नई दिल्ली:

विमान बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग ने सलिल गुप्ते को अपने भारतीय कारोबार का प्रमुख नियुक्त किया है. वह 18 मार्च से काम संभालेंगे. कंपनी ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी. गुप्ते, प्रात कुमार का स्थान लेंगे. गुप्ते, बोइंग के दिल्ली कार्यालय में बैठेंगे और बोइंग इंटरनेशनल के अध्यक्ष मार्क एलेन की निगरानी में काम करेंगे.

कुमार को पिछले साल नवंबर में बोइंग के एफ-15 लड़ाकू विमान कार्यक्रम का उपाध्यक्ष और प्रबंधक बनाया गया है. मार्क एलेन ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि 'बोइंग इंडिया टीम का नेतृत्व करते हुए सलील, प्रात कुमार द्वारा स्थापित बेहतर कार्य प्रणाली और सफलता के इतिहास को आगे बढ़ाएंगे.'

और पढ़ें- वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को लेना ही होगा खाना, करने होंगे इतने रुपये तक खर्च

सलिल गुप्ते बतौर प्रमुख अपनी ज़िम्मेदारी संभालते हुए भारत में बोइंग की विकास और क्रियान्वयन की रणनीति को आगे बढ़ाएंगे.