logo-image

BSE की लिस्टिंग NSE में शुक्रवार को, 805-806 के भाव पर लिस्ट होगा शेयर

3 फरवरी को एनएसई में लिस्ट होगा बीएसई। ट्रेडिंग की राह पर बीएसई, निवेशकों के पास सुनहरा मौका।

Updated on: 02 Feb 2017, 03:02 PM

नई दिल्ली:

एशिया का सबसे बड़ा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज शुक्रवार यानि 3 फरवरी को एनएसई में लिस्ट होगा। बीएसई का आईपीओ 23 से 25 जनवरी के बीच खुला था। इस आईपीओ के ज़रिए बीएसई ने बाज़ार से 1,243 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

बीएसई के आईपीओ की ज़बरदस्त मांग के बीच यह आईपीओ बंद होने के आखिरी दिन तक 51.22 गुना ओवरसब्सक्राइब हो गया था। आईपीओ के दौरान शेयर होल्डर्स ने 1.54 करोड़ शेयर्स की बिक्री प्रस्तावित की थी जिसे अनुमानित अधिकतम कीमत के मुताबिक 1.243.44 करोड़ रुपये आंका गया था।

बीएसई के प्रति शेयर की कीमत 805-806 रखी गई है। इस साल का पहला आईपीओ बना बीएसई साल 2010 के बाद अब तक का सबसे अच्छी रकम जुटाने वाला आईपीओ बन गया है। साल 2016 में 26 कंपनियों ने आईपीओ के ज़रिए 26,000 करोड़ रुपये जुटाए थे।

बीएसई सबसे ज़्यादा कंपनियों की लिस्टिंग वाला दुनिया का सबसे बड़ा सूचकांक है। बीएसई पर करीब 3,000 कंपनियों के शेयरों की ट्रेडिंग होती है, इसे पहले बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज कहा जाता था।

यह मार्केट कैपेटलाइज़ेशन के हिसाब से दुनिया का दसवां सबसे बड़ा सूचकांक है। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपेटलाइज़ेशन 1,14,50,863 करोड़ रुपये है।

और पढ़ें- 

सर्विस टैक्स छूट का नहीं पड़ेगा असर, खिड़की टिकट से महंगा ही पड़ेगा ई-टिकट!

बेहतर आर्थिक संकेतों के बीच अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने नहीं बदलीं ब्याज दरें!