logo-image

Modi Budget 2.0 Highlights : पेट्रोल-डीजल, सोना-चांदी महंगा, घर खरीदना हुआ सस्‍ता, अमीरों पर लगा सरचार्ज

बजट में कर्मचारियों को आयकर में जहां कोई छूट नहीं मिली, वहीं सोना-चांदी के अलावा पेट्रोल और डीजल भी महंगा हो गया. सरकार ने एक तरफ अमीरों पर अतिरिक्‍त सरचार्ज लादा है, वहीं होमलोन में छूट का ऐलान किया है.

Updated on: 06 Jul 2019, 07:22 AM

नई दिल्‍ली:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई सरकार की ओर से वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को पहला बजट पेश किया. बजट में कर्मचारियों को आयकर में जहां कोई छूट नहीं मिली, वहीं सोना-चांदी के अलावा पेट्रोल और डीजल भी महंगा हो गया. सरकार ने एक तरफ अमीरों पर अतिरिक्‍त सरचार्ज लादा है, वहीं होमलोन में छूट का ऐलान किया है. निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए नारी तू नारायणी योजना शुरू कर मुद्रा योजना में लोन और जनधन खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी है. 

निर्मला सीतारमण ने बजट में प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन निधि योजना का ऐलान किया. दूसरी ओर, 60 साल की उम्र पूरी कर चुके छोटे दुकानदारों और किसानों के लिए पेंशन की योजना विचाराधीन होने की भी बात कही. निर्मला सीतारमण ने बजट को देश का बहीखाता नाम दिया और ब्रीफकेस की जगह लाल कपड़ों में बजट दस्‍तावेज वित्‍त मंत्रालय से पहले राष्‍ट्रपति भवन और फिर संसद भवन ले जाए गए. 

इससे पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को पहले राज्‍यसभा और फिर लोकसभा में आर्थिक सर्वे पेश किया. आर्थिक सर्वे में 2019-20 के लिए जीडीपी 7 फीसद रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं 2025 तक 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने का भी खाका पेश किया गया है.

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

बजट भाषण समाप्‍त 

calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

जो लोग कस्टम ड्यूटी का उल्लंघन करते है उसके खिलाफ गैर जमानती कानून के तहत कार्रवाई: निर्मला 

calenderIcon 13:09 (IST)
shareIcon

तंबाकू उत्‍पादों पर बेसिक एक्‍साइज ड्यूटी बढ़ी : निर्मला सीतारमन 

calenderIcon 13:06 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

पेट्रोल-डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी एक रुपये बढ़ी : निर्मला 

calenderIcon 13:07 (IST)
shareIcon

डिफेंस उपकरण के इंपोर्ट पर से कस्‍टम ड्यूटी हटी, इसके अलावा चुनिंदा इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण पर भी कस्‍टम ड्यूटी हटा दी गई, विदेशी किताबों पर 5 प्रतिशत कस्‍टम ड्यूटी, गोल्‍ड पर कस्‍टम ड्यूटी 12 प्रतिशत : निर्मला 

calenderIcon 13:01 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

5 करोड़ से अधिक आय पर 7 प्रतिशत तक सरचार्ज देना होगा: निर्मला 

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

सालाना दो करोड़ से अधिक आय पर 3 प्रतिशत सरचार्ज बढ़ा 

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

छोटी दुकानों को ऑनलाइन पेमेंट पर छूट नहीं : निर्मला

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

एक करोड़ से अधिक कैश निकाली पर 2 प्रतिशत का टीडीएस लगेगा : निर्मला 

calenderIcon 12:55 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

टैक्‍सपेयर आधार या पैन में से किसी एक का इस्‍तेमाल कर सकते हैं : निर्मला 

calenderIcon 12:54 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

सिक्‍योरिटी ट्रांजक्‍शन टैक्‍स में राहत, एसटीटी के नियमों को कर रहे आसान :निर्मला 

calenderIcon 12:49 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

सस्‍ते घरों की खरीद को लेकर बड़ा ऐलान, 45 लाख तक के होम लोन पर डेढ लाख की छूट : निर्मला 

calenderIcon 12:46 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

स्‍टार्ट अप्‍स के लिए एंजेल टैक्‍स में छूट दी जाएगी : निर्मला

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

इलेक्‍ट्रिक वाहन खरीदने पर डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्‍ट छूट मिलेगी : निर्मला 

calenderIcon 12:43 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

कॉरपोरेट टैक्‍स में बड़ी राहत, टर्नओवर की सीमा 250 करोड़ से बढ़ाकर 400 करोड़ किया गया 

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

टैक्‍स

डायरेक्‍ट टैक्‍स में 78 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है : निर्मला 

calenderIcon 12:31 (IST)
shareIcon

सरकार ने विनिवेश का नया लक्ष्य 1.5 लाख करोड़ तय किया है : निर्मला 

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

गैर सरकारी पीएसयू में भी सरकारी हिस्‍सा 51 फीसद से कम होगा : निर्मला 

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

पीएसयू में अब सरकारी हिस्‍सा 51 फीसद से कम होगा, पीएसयू में अधिकतम निवेश तय करने की योजना: निर्मला

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

हाउसिंग

हाउसिंग फाइनेंस का रेग्‍यूलेटर अब आरबीआई होगा, पहले एनएचबी रेल्‍यूलेटर होता था : निर्मला 

calenderIcon 12:25 (IST)
shareIcon

अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में भारत के बढ़ते प्रभाव और नेतृत्व को और गति देने के लिए, सरकार ने उन देशों में भारतीय दूतावासों और उच्च आयोगों को खोलने का फैसला किया है, जहां भारत के पास अभी तक कोई राजनयिक मिशन नहीं है: निर्मला 

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

बैंकिंग

पीएसयू बैंकों को छह माह की क्रेडिट गारंटी मिलेगी: निर्मला 

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

बैंकिंग

बैंकों ने आईबीसी योजना के तहत एनपीए की रिकवरी की, यह बड़ी उपलब्‍धि है, बैंकों को 70 हजार करोड़ की पूंजी मिलेगी : निर्मला 

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

बैंकिंग

बैंकों के एनपीए में भारी कमी आई है, बैंकों ने रिकॉर्ड 4 लाख करोड़ की रिकवरी की है: निर्मला 

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

NRI

एनआरआई के लिए आधार कार्ड जारी किया जाएगा, भारत पहुंचने के बाद वे उसका इस्‍तेमाल कर सकेंगे: निर्मला सीतारमण 

calenderIcon 12:14 (IST)
shareIcon

महिला सशक्‍तिकरण

महिलाओं को मुद्रा योजना में 1 करोड़ रुपये का कर्ज मिलेगा : निर्मला 

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

महिला सशक्‍तिकरण

महिला सशक्‍तिकरण के लिए कमेटी बनाएंगे, अर्थव्‍यवस्‍था के विकास में महिलाओं का सराहनीय योगदान रहा है, ग्रामीण क्षेत्र में भी महिलाओं का अहम योगदान है, इस चुनाव में महिलाओं का अहम योगदान रहा : निर्मला 

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

अनिवासी भारतीयों (एनआरआई) को भारतीय इक्विटी तक सहज पहुंच प्रदान करने के लिए, एनआरआई पोर्टफोलियो निवेश मार्ग को विदेशी पोर्टफोलियो व्यापार मार्ग में विलय कर दिया जाएगा: वित्‍त मंत्री 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

हर घर जल

यह नया मंत्रालय हमारे जल संसाधनों और जल आपूर्ति के एमजीएमटी को एकीकृत और समग्र रूप से देखेगा और राज्यों के साथ 'जल जीवन मिशन' के तहत 2024 तक सभी ग्रामीण परिवारों को 'हर घर जल' सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा: वित्‍त मंत्री 

calenderIcon 12:10 (IST)
shareIcon

भारत की जल सुरक्षा सुनिश्चित करना और सभी भारतीयों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. इस दिशा में एक बड़ा कदम जल शक्ति मंत्रालय का गठन रहा है:निर्मला 

calenderIcon 12:09 (IST)
shareIcon

सरकार उजाला योजना के तहत 35 करोड़ एलईडी बल्‍ब बांट चुकी है : निर्मला 

calenderIcon 12:07 (IST)
shareIcon

युवाओं के लिए

नेशनल रिसर्च सेन्टर के तहत कई स्कीम को लाया जायेगा, अलग अलग मंत्रालयों की जगह एनआरसी को फण्ड दिया जायेगा, ताकि जरूरत पड़ने पर फण्ड दिया जा सके. आईटी और इंजिनीरिंग के क्षेत्र में जो चुनौतियों हैं, उससे निपटा जाएगा: निर्मला

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

सरकार 2024 तक हर घर जल को लेकर नई योजना लेकर आएगी : निर्मला 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

स्‍टार्ट अप के लिए नया टीवी प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, इस पर टैक्‍स को लेकर फैसला जल्‍द लिया जाएगा : निर्मला 

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

2 करोड़ से ज्यादा लोगो ने स्वच्छता एप को डाऊनलोड किया है, 2022 तक पूरे भारत को खुले में शौच करने से मुक्त करने का प्रस्ताव, 2 करोड़ गांव डिजिटल साक्षर बने है: वित्‍त मंत्री 

calenderIcon 12:04 (IST)
shareIcon

एनसाइक्लोपीडिया की तरह गांधी पीडिया बनाया जाएगा ताकि लोग गांधी जी को जान सके: वित्‍त मंत्री 

calenderIcon 12:03 (IST)
shareIcon

सरकार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर जोर दे रही है: निर्मला 

calenderIcon 12:02 (IST)
shareIcon

मजदूरों के कल्‍याण के लिए कई कानूनों को मर्ज किया जाएगा : निर्मला 

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

सरकार खिलाड़ियों के लिए नया राष्‍ट्रीय खेल बोर्ड बनाएगी : निर्मला 

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

सरकार 10 लाख लोगों को कौशल विकास योजना के तहत ट्रेंड करेगी : निर्मला 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

खेलो इंडिया स्‍कीम

खेलो इंडिया स्‍कीम को लोकप्रिय बनाने के लिए सरकार काम कर रही है: निर्मला 

calenderIcon 11:59 (IST)
shareIcon

समग्र अनुसंधान प्रणाली को मजबूत किया जाएगा, तीन शिक्षण संस्‍थान विश्‍व स्‍तरीय बने : निर्मला 

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

शिक्षा में अनुसंधान पर जोर दिया जाएगा, राष्‍ट्रीय अनुसंधान केंद्र बनाए जाएंगे : निर्मला 

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

सरकार जल्‍द ही नई शिक्षा नीति लेकर आ रही है : निर्मला 

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

मेट्रो के लिए पीपीपी मॉडल अपनाएंगे : निर्मला 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

दिल्‍ली-मेरठ रूट पर मेट्रो रूट बनाने की योजना पर काम चल रहा है: निर्मला सीतारमण 

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

7 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन दिया है, बिजली दी है, 2022 तक सभी बिजली पहुंचा दी जाएगी, सभी ग्रामीण इलाकों में घर बना दिये जायेंगे, 2022 तक 1.95 करोड़ और घर बना दिया जायेगा, इनमे बिजली और शौचालय की व्यवस्था सरकार करती है: निर्मला

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

बदलते आर्थिक परिदृश्य के साथ गांवों को ग्रामीण बाजारों से जोड़ने वाली सड़कों का उन्नयन करना महत्वपूर्ण है. इसके लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चरण 3 में अगले 5 वर्षों में 1,25,000 किलोमीटर सड़क की लंबाई बढ़ाने की परिकल्पना की गई है: निर्मला



calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

कृषि में आधारभूत सुविधाओं पर बड़ी राशि खर्च की जाएगी, डेयरी के विकास में भी निवेश किया जाएगा : निर्मला 

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

सवा लाख किलोमीटर सड़क का विस्‍तार करेंगे, ग्रामीण सड़क पर 80 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेंगे : निर्मला 

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

सरकार गरीबों को 114 दिन में घर बनाकर देगी : निर्मला 

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री सड़क योजना से गांवों को फायदा हुआ, मत्‍स्‍य पालन और मछुआरों को कृषि में शामिल किया गया है : निर्मला

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

मछली पालन के लिए इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में सुधार किया जाएगा : निर्मला 

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

गांव, गरीब और किसान पर सरकार का खास फोकस है, गांव के हर परिवार को बिजली और एलपीजी की सुविधा मिलेगी, 2022 तक हर गांव में बिजली होगी, 1.95लाख नए आवास बनाए जाएंगे : निर्मला 

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

नई स्पेस यूनिट शुरू की, सरकार ने नई स्पेस यूनिट का गठन किया: निर्मला 

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

गांव, गरीब और किसान केंद्रबिंदु हैं मोदी सरकार की योजनाओं में : निर्मला 

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

एनआरआई की ओर से कम निवेश चिंता का विषय, इसे बढ़ाएंगे: निर्मला सीतारमण 

calenderIcon 11:35 (IST)
shareIcon

देश मे विदेशी निवेश 6 फीसदी की दर से बढ़ रहा है, मीडिया के क्षेत्र में और अधिक एफडीआई देने का प्रस्ताव, सिंगल ब्रांड क्षेत्र में और अधिक एफडीआई सीमा किया जाएगा: निर्मला 

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

FPI के लिए KYC नियम आसान बनाएंगे, सोशल इंटरप्राइजेज को लिस्ट कराने की योजना, मिनिमम पब्लिक होल्डिंग बढ़ेगी, मिनिमम पब्लिक होल्डिंग 25 से बढ़कर 35 फीसदी होगी, इंश्योरेंस में 100 फीसदी FDI को मंजूरी : निर्मला 

calenderIcon 11:33 (IST)
shareIcon

छोटे दुकानदारों को 59 मिनट में लोन देने की सुविधा मिलेगी : निर्मला 

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

बीमा सेक्‍टर में 100 प्रतिशत विदेशी निवेश को मंजूरी: निर्मला 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

बिजली टैरफि में बड़े सुधार की जरूरत है: निर्मला 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

खुदरा कारोबारियों के लिए पेंशन पर विचार किया जा रहा है. 3 करोड़ दुकानदारों को पेंशन देने का प्‍लान है. सबको घर देने की योजना पर काम जारी है: निर्मला 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

MSME को 2 फीसदी ब्याज छूट पर 35 हजार करोड़ का खर्च, इंफ्रा में हर साल 20 लाख करोड़ रुपये खर्च की जरूरत, DEBT SECURITY में FII, FDI को मंजूरी : निर्मला

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

नेशनल हाइवे प्रोग्राम को रीस्ट्रक्चर करेंगे, रेलवे ट्रैक के लिए PPP मॉडल को मंजूरी, गैस ग्रिड बनाने का ऐलान, साहेबगंज, हल्दिया में 2 टर्मिनल लगेंगे, पावर सेक्टर के लिए पैकेज का ऐलान, पावर सेक्टर के लिए टैरिफ पैकेज का ऐलान, आदर्श किराया कानून बनाया जाएगा, सरकारी जमीनें बेची जाएंगी :निर्मला 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

इंफ्रास्‍टक्‍चर में हर साल 20 लाख रुपये खर्च करने की जरूरत है, एमएसएमई को लेकर सरकार संजीदा है, उसके लिए 350 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है : निर्मला 

calenderIcon 11:25 (IST)
shareIcon

24 घंटे में एमएसएमई को 2 करोड़ तक का लोन मुहैया कराए जाएंगे, ब्‍याज दर 2 फीसद होगी : निर्मला 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन योजना का ऐलान किया 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

पीएसयू की जमीनाें पर एफोर्डेबल हाउसिंग स्‍कीम शुरू की जाएगी : निर्मला 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

किराए पर घर की योजना में और सुधार किया जाएगा : निर्मला 

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

रेलवे में 50 लाख करोड़ रुपये निवेश की जरूरत है : निर्मला 

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

गंगा नदी में यातायात बढ़ाने के लिए और टमिनल बनाए जाएंगे : निर्मला 

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण ने कहा, हमारी सरकार के दौरान गांव और शहर का फर्क तेजी से मिट रहा है

calenderIcon 11:21 (IST)
shareIcon

अंतरदेशीय जलमार्ग विकसित करने की जरूरत है: निर्मला 

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण ने गैस ग्रिड बनाने का बड़ा ऐलान किया है

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

रेलवे ट्रैक के लिए पीपीपी मॉडल को मंजूरी दे दी गई है : निर्मला 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

2025 तक 5 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यस्था का लक्ष्य, विदेशी और घरेलू निवेश को बढ़ावा देने पर जोर, 
UDAN से छोटे शहरों को जोड़ने में मदद मिलेगी, ट्रांसपोर्ट लागत कम करने पर फोकस, एविएशन के लिए लीजिंग, फाइनेंस बड़ा कदम: निर्मला 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

इलेक्‍ट्रिक वाहनों पर बड़ी छूट मिलेगी, वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया ऐलान : निर्मला 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

हम उड्डयन क्षेत्र में आत्‍मनिर्भरता का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहे हैं. 210 नए मेट्रो रूट शुरू किए जाएंगे, बुनियादी सुविधाओं पर जोर देगी सरकार : निर्मला 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

उज्‍जवला योजना से चूल्‍हे के धुएं से मुक्‍ति मिली: इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर और ध्‍यान देने की जरूरत, उड़ान योजना से छोटे शहर वायुसेवा से जुड़े : वित्‍त मंत्री 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

भारतमाला प्रोजेक्‍ट से देश बदल रहा है: निर्मला 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

सागरमाला से जलमार्ग और भारतमाला से सड़क मार्ग बनाया जाएगा, जिससे कारोबार की सुगमता बढ़ सकेगी : निर्मला 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

बजट में भारतमाला और सागरमाला प्रोजेक्‍ट पर निर्मला सीतारमण ने जोर दिया

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

इस साल ही 3 लाख करोड़ डॉलर की अर्थव्यस्था बनेंगे, भारत फिलहाल छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, इंफ्रा और नए रोजगार पर बड़े खर्च की जरूरत है, MSME में निवेश की बड़ी जरूरत

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

अब देश में लाइसेंस और कोटा राज के दिन लद गए : निर्मला 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

हमने अपनी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया, पीएम के नेतृत्‍व में लक्ष्य पूरा करेंगे: निर्मला 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

हम सरकारी प्रक्रिया को और सरल बनाएंगे. हम जॉब क्रिएटर्स बनेंगे : निर्मला 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

हम देश में संरचनात्‍मक सुधार पर जोर दे रहे हैं. प्रदूषण मुक्‍त भारत बनाने पर जोर दिया जा रहा है. देश का हर व्‍यक्‍ति सुरक्षित महसूस कर रहा है. मुद्रा कर्ज के जरिए लोगों का जीवन बदला: निर्मला 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

हम इस साल ही 3 लाख करोड़ की अर्थव्‍यवस्‍था बन जाएंगे : निर्मला 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक बनाने पर काम जारी, तकनीक को लेकर सबसे बेहतरीन काम किया, लालफीताशाही को कम करेंगे, अगले कुछ वर्षों में हमारी अर्थव्यवस्था 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी, हमारी अर्थव्यवस्था 2.7 लाख करोड़ डॉलर की है

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

जनता के सहयोग से देश को नई ऊंचाई मिलेगी : निर्मला 

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

हवा का ओट लेकर भी चिराग जलता है, यकीन हो तो कोई रास्‍ता निकलता है: निर्मला 

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

हम मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक बनाने पर काम कर रहे हैं : निर्मला 

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

देश की जनता ने सबसे बड़ा जनादेश दिया. हमने स्‍थिर भारत की परिकल्‍पना को साकार किया: निर्मला सीतारमण 

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

केंद्रीय कैबिनेट ने देश के बहीखाते (Budget 2019) को मंजूरी दे दी है. कुछ ही पल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में इसे पेश करेंगी. 



calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण के माता-पिता सावित्री और नारायण सीतारमण भी संसद भवन पहुंच गए हैं. 



calenderIcon 10:36 (IST)
shareIcon

संसद भवन में बजट को मंजूरी देने के लिए केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है 



calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

देश के बहीखाता की प्रतियां संसद में लाई गई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करेंगी.



calenderIcon 10:19 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और MoS वित्त अनुराग ठाकुर संसद भवन पहुंचे. आप भी देखें VIDEO



calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

राष्ट्रपति भवन की परंपरा के अनुसार, केंद्रीय बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की. 



calenderIcon 09:48 (IST)
shareIcon

यूनियन बजट का नाम इस बार बदल गया है. वित्त मंत्री अपने भाषण में इसे "देश का बहीखाता" के नाम से बोलेंगी. सरकार का मानना है कि यह पाश्चात्य संस्कृति से बाहर आकर देश की पुरानी परंपराओं से जुड़ने का शुरुआत है. बैग का लाल रंग भारतीय परंपराओं के हिसाब से शगुन का प्रतीक है. 

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमन ने ब्रीफकेस में बजट दस्‍तावेज रखने की परंपरा तोड़ दी है. ब्रीफकेस के बजाय लाल कपड़े में बजट दस्‍तावेज लेकर राष्‍ट्रपति भवन गई हैं निर्मला सीतारमण. इस बाबत मुख्‍य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्‍यम ने कहा, यह भारतीय परंपरा में है. ब्रीफकेस अंग्रेजों द्वारा डाली गई परंपरा है. यह एक बजट नहीं है, लेकिन एक बहीखाता है.



calenderIcon 09:24 (IST)
shareIcon

बजट पेश होने से पहले सेंसेक्‍स में 119.15 अंकों की तेजी आई है. शुक्रवार सुबह 40,027.21 पर खुला सेंसेक्‍स. 



calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्‍त राज्‍य मंत्री अनुराग ठाकुर राष्ट्रपति भवन पहुंचे. वित्‍त मंत्री राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को बजट की कॉपी सौंपेंगी. 

calenderIcon 09:19 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्रालय के बाहर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण अधिकारियों के साथ फोटो सेशन में भाग ले रही हैं 



calenderIcon 09:01 (IST)
shareIcon

मुख्‍य आर्थिक सलाहकार केवी सुब्रमण्‍यम वित्‍त मंत्रालय पहुंच गए हैं.

calenderIcon 08:59 (IST)
shareIcon

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं. वे आज लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट 2019 पेश करेंगी. 



calenderIcon 08:55 (IST)
shareIcon

MoS Finance अनुराग ठाकुर ने Budget 2019 पेश होने से पहले पूजा-अर्चना की. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी



calenderIcon 08:48 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 9 बजे अपने अधिकारियों के साथ मीडिया के सामने visuals oppotunities के लिए आएंगी. उसके बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर बजट का एक कॉपी देंगी. 10 बजे संसद भवन पहुंचेगी. 10:30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. 11 बजे संसद में आम बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण

calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

वित्‍त राज्‍यमंत्री अनुराग ठाकुर भी अपने आवास से नार्थ ब्लॉक के लिए निकल चुके हैं. 

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से निकल चुकी हैं. 

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

कुछ ही देर में निर्मला सीतारमण अपने आवास से वित्‍त मंत्रालय के लिए निकलेंगी. वहां वे अधिकारियों के साथ अनौपचारिक बैठक करेंगी. 

calenderIcon 17:38 (IST)
shareIcon

दूसरे हिस्से में प्रमुख आंकड़े और डाटा दिया जाता है, इसे जुलाई या अगस्त में पेश किया जाता है. यह दो हिस्सों में जारी होना तब से शुरू हुआ जब फरवरी 2017 में आम बजट को फरवरी के अंतिम सप्ताह की बजाय पहले सप्ताह में पेश किया जाने लगा था.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

साल 2015 के बाद आर्थिक सर्वे को दो हिस्सों में बांटा गया. पहले हिस्से में अर्थव्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाती है. इसे आम बजट से पहले जारी किया जाता है.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

इस साल 1 फरवरी को तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट पेश किया था. हालांकि, उस समय उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण पेश नहीं किया था. इसका अहम कारण यह था कि देश में आम चुनाव होने वाले थे. नियमानुसार जिस साल लोकसभा चुनाव होते हैं, उस साल अंतरिम बजट पेश किया जाता है. चुनाव होने पर नई सरकार पूर्ण बजट पेश करती है.

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण शुक्रवार को बजट 2019 (Budget 2019) पेश करेंगी. हर बार की तरह इस बार भी आर्थिक सर्वे आम बजट से एक दिन पहले जारी किया जा रहा है.