logo-image

कारोबारी से राजनेता बने राजीव चंद्रशेखर के बारे में जानें उनका पूरा सफर

राजीव चंद्रशेखर 2018 में राज्यसभा से सांसद बने थे, वे बीजेपी से जुड़े हुए हैं

Updated on: 05 Jul 2019, 04:23 PM

highlights

  • व्यापारी से राजनेता बने राजीव चंद्रशेखर
  • राज्यसभा से हैं सांसद
  • राहुल गांधी का उड़ाया था मजाक

ऩई दिल्ली:

राजीव चंद्रशेखर एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं. वे बहुत बड़े बिजनेसमैन भी हैं. वे राज्य सभा से सांसद हैं. 2018 में राज्य सभा के सांसद बने. वे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. राजीव कारोबार से राजनेता बने. उनका जन्म 31 मई 1964 में गुजरात के गांधीनगर में हुआ था. उनकी पत्नी का नाम अंजू चंद्रशेखर है.

यह भी पढ़ें - Modi Budget 2.0: मध्य वर्ग के लिए कुछ खास नहीं, अमीरों पर कर का बोझ बढ़ा, गरीबों के लिए खोला पिटारा

 राजीव चंद्रशेखर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. चुनाव के समय में उन्होंने चुनावी हलफनामे में संपत्ति का ब्योरा सही से नहीं दिया था. उन्होंने कुछ प्रोपर्टी की जानकारी नहीं दी. उनकी साल आय 28 करोड़ रुपये और कुल पारिवारिक संपत्ति 65 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें - Union Budget 2019: सत्ता पक्ष ने सराहा बजट 2019, बताया मोदी सरकार के सपने का मेनिफेस्टो

राज्यसभा सांसद चंद्रशेखर ने एक बार राहुल गांधी का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो ट्वीट किया था. जिसमें वह महान भारतीय अभियंता, विद्वान और राजनेता सर एम विश्‍वेश्‍वरैया का नाम सही से लेते नहीं दिख रहे थे. राहुल गांधी की चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा था कि 'तो पांच साल की भ्रष्ट सरकार के नेता अब नव कर्नाटक के निर्माण का दावा करने वाले कर्नाटक के महान बेटे और भारत रत्न सर एम विश्‍वेश्‍वरैया को नहीं जानते हैं.