logo-image

INTERIM BUDGET 2019 : आयकर की सीमा 5 लाख तक NO Tax, झूम उठे सेंसेक्‍स और निफ्टी

लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) सिर पर होने से माना जा रहा है कि इसमें किसानों (Farmer) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है.

Updated on: 01 Feb 2019, 12:35 PM

नई दिल्ली:

आम चुनाव (General Election 2019) से पहले मोदी सरकार आज आखिरी बजट (Interim Budget) पेश करेगी. लोकसभा चुनाव (LokSabha Election 2019) सिर पर होने से माना जा रहा है कि इसमें किसानों (Farmer) और मध्यम वर्ग को ध्यान में रखते हुये सरकार कुछ बड़े ऐलान कर सकती है. वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) अंतरिम बजट को पेश करेंगे. अरुण जेटली (Arun Jaitley) के इलाज के लिए अमेरिका जाने के बाद पिछले सप्ताह ही रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. बजट के हर पल का अपडेट जानने के लिए बने रहें www.newsnationtv.com के साथ...

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

हम देशवासियों के बलबूते पर भारत को दुनिया का अग्रणी देश बनाएंगे, हम सबके साथ मिलकर अभी नींव रखी है, अब भारत की जनता के साथ मिलकर इस देश की भव्‍य इमारत बनाने जा रहे हैं. इसके लिए हमने निर्णायक नेतृत्‍व दिया, नीयत साफ है, नीति स्‍पष्‍ट है और निष्‍ठा अटल है. 

calenderIcon 13:30 (IST)
shareIcon

हमने नए भारत के निर्माण के लिए इतने नए सशक्‍त प्रभावी कदम उठाए हैं कि आज भारत दुनिया में अनंत संभावनाओं से भरा हुआ देश के तौर पर देखा जाता है. 

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार के कार्यकाल में विकास जनआंदोलन बन गया है, हिंदी के एक बहुत विख्‍यात कवि थे, बहुत प्रगतिशील माने जाते थे, पर मूलतः मेरे राज्‍य महाराष्ट्र से आते थे, उनकी कविता की दो पंक्‍तियां रखना चाहता हूं ः 


'एक पांव रखता हूं, हजार राहें फूट पड़ती हैं'

calenderIcon 13:29 (IST)
shareIcon

यह सिर्फ अंतरिम बजट नहीं है, यह देश की विकास यात्रा का माध्‍यम है, यह जो देश बदल रहा है, देशवासियों के जोश से बदल रहा है, उसका श्रेय और उसका यश भारत की जनता को जाता है. 

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

2020 तक मकान लेने के लिए रजिस्‍टर कराने पर इनकम टैक्‍स में छूट 

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

डेढ़ लाख निवेश पर टैक्‍स नहीं 

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

महिलाओं को 40 हजार रुपये ब्‍याज पर टैक्‍स नहीं 

calenderIcon 12:39 (IST)
shareIcon

2 लाख 40 हजार रेंट पर टीडीएस नहीं 

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

3 करोड़ मिडिल क्लास को बड़ी राहत टैक्स फ्री

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

काम ना करने वालों की सेविंग को 10 हज़ार से 40 हज़ार टीडीएस फ्री

calenderIcon 12:38 (IST)
shareIcon

बड़ी राहत देते हुए आम आदमी 6.50 लाख तक इन्वेस्टमेंट करने के बाद की टैक्स नहीं आयकर में

calenderIcon 12:37 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार का बड़ा फैसला, स्‍टैंडर्ड डिडक्‍शन 40 से 50 हजार रुपये हुआ, 

calenderIcon 12:36 (IST)
shareIcon

सैलरी क्‍लास के लिए बड़ी राहत, इनकम टैक्‍स में भारी छूट देकर मोदी सरकार ने मारा छक्‍का, लंबे समय से नौकरीपेशा लोग इसकी मांग कर रहे थे.

calenderIcon 12:34 (IST)
shareIcon

सेंसेक्‍स 400 अंक ऊपर चढ़ा 

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

5 लाख तक कोई टैक्‍स नहीं


 

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

संसद भवन में मोदी-मोदी के नारे गूंजे, लगातार नारों के बीच पीयूष गोयल बोल नहीं पा रहे हैं, मेजें थपथपाकर सांसद पीयूष गोयल की घोषणा का स्‍वागत कर रहे हैं. 

calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

ढाई लाख से 5 लाख तक आय पर कोई टैक्‍स नहीं

calenderIcon 12:30 (IST)
shareIcon

देश की जनता का टैक्‍स महिलाओं की हालत सुधारने पर खर्च किया जा रहा है, लाखों-करोड़ों बच्‍चों के भविष्‍य पर खर्च किया जा रहा है, जवानों पर खर्च किया जा रहा है, थैंक्‍यू टैक्‍स पेयर्स : पीयूष गोयल

calenderIcon 12:29 (IST)
shareIcon

विनिवेश से 18 हजार करोड़ आने का अनुमान : पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:27 (IST)
shareIcon

एससी-एसटी के लिए बजट एलोकेशन बढ़ाया : पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:26 (IST)
shareIcon

हम महंगाई 10 फीसद से 4 फीसद पर ले आए, महंगाई कम कर योजनाओं पर खर्च बढ़ाया : पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:24 (IST)
shareIcon

आयुष्‍मान भारत से स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव होगा, बजट में पहली बार हम आगे के 10 साल का विजन पेश कर रहे हैं : पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

हम मिनिमम गवर्नमेंट और मैक्‍सिमम गवर्नेंस पर काम करते हैं : पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

सरकार ने आयुष्‍मान भारत लांच किया है, 2030 तक हम डिस्‍ट्रेस फ्री देश हो जाएंगे और तमाम वेलनेस सेंटर काम करने लगेंगे: पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:21 (IST)
shareIcon

हमार अंतरिक्ष प्रोग्राम : 2022 तक हम गगनयान लांच करेंगे, आधुनिक खेती के माध्‍यम से हम उत्‍पादकता को उच्‍चतम स्‍तर पर ले जाएंगे: पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:20 (IST)
shareIcon

गुजरात के दिनों से प्रधानमंत्री जी की मछुआराें के साथ रही है, जिससे सागरमाला परियोजना पर फोकस करने में मदद मिली : पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:18 (IST)
shareIcon

2030 तक देश में इलेक्‍ट्रिक व्‍हीकल्‍स आम हो जाएंगे, तब विदेश में तेल और गैस नहीं लाने पड़ेंगे, इलेक्‍ट्रिक कार से लोग सफर करेंगे, विदेशी मुद्रा बचेगी: पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

ईज ऑफ लिविंग जैसे रेलवे, एयरवेज, सीलैंड आदि की सुविधाएं उपलब्‍ध कराने पर काम किया जा रहा है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:15 (IST)
shareIcon

हम अगले 5 सालों में 5 ट्रिलियन डॉलर की इकाेनॉमी हो जाएंगे, यह पीएम मोदी के निर्देशन का परिणाम है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:13 (IST)
shareIcon

एक करोड़ से अधिक लोगों ने नोटबंदी के बाद पहली बार इनकम टैक्‍स रिटर्न भरा, यह सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्‍व में बहुत तेजी से प्रगति कर रही है, आने वाले 10 वर्ष का खाका पेश कर रहा हूं : पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

नोटबंदी से ब्‍लैकमनी कम करने की कोशिश की गई, 50 हजार करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी अटैच की गई, कालेधन पर लगाम लगाना हमारी प्राथमिकता में रहा है: पीयूष गोयल

calenderIcon 12:11 (IST)
shareIcon

एक घंटा 12 मिनट से लगातार बोल रहे हैं वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

पहले कई राज्‍यों में 50 प्रतिशत टैक्‍स लगता था, अब केवल 12 प्रतिशत लगता है, जो घर खरीदते हैं, उन पर भी भार कम होने चाहिए, इसके लिए ग्रुप ऑफ मिनिस्‍टर काम कर रहा है, जो रिकोमेंडेशन आएंगे, उस पर फैसला लिया जाएगा : पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:06 (IST)
shareIcon

जीएसटी काउंसिल ने अलग अलग रेट निर्धारित किए थे, पिछले कुछ महीनों में जीएसटी में लगातार कटौती हुई है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

जीएसटी रिफार्म एक दशक से लटका हुआ था, निसंदेह यह बहुत बड़ा कर सुधार है, जीएसटी ने कर के आकार को बढ़ाया है और रोजाना एसेसमेंट में यह आकड़ा बढ़ता जा रहा है: पीयूष गोयल

calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

99.45 प्रतिशत रिटर्न को जैसे ही फाइल हुआ, एक्‍सेप्‍ट कर लिया गया, ईमानदारी से टैक्‍स देने वालों का धन्‍यवाद, टैक्‍स पेयर्स 80 फीसद बढ़े हैं, 12 लाख करोड़ टैक्‍स जमा हुआ : पीयूष गोयल 

calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

टैक्‍स कलेक्‍शन दोगुना हुआ है, 80 प्रतिशत टैक्‍स पेयर्स बढ़े हैं, मैं उन्‍हें धन्‍यवाद देता हूं: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:58 (IST)
shareIcon

भारत में विभिन्‍न क्षेत्रों में फिल्‍म बनाने का काम चल रहा है, बहुतों को रोजगार मिल रहा है, हाल ही में हमें फिल्‍म देखने का मौका मिला : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:57 (IST)
shareIcon

34 करोड़ जनधन अकाउंट खोले गए हैं, गरीब सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं, बिचौलियों को हमने खत्‍म कर दिया : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

डिजिटल इंफ्रास्‍टर में बढ़ोतरी हो रही है, अगले 5 साल में एक लाख डिजिटल विलेज बनाए जाएंगे : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:56 (IST)
shareIcon

पांच साल में मोबाइड डेटा 50 गुना बढ़ा है, मोबाइल और मोबाइल पार्ट मैन्‍युफैक्‍चरिंग में बहुत अधिक नौकरियां मिल रही हैं : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

मेघालय और त्रिपुरा पहली बार रेलवे के मैप पर आए हैं : पीयूष गोयल

calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

भारतीय रेल का घाटा कम किया गया है: पीयूष गोयल

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

हमने इंटरनेशनल सोलर एलायंस किया और उसका हेडक्‍वार्टर इंडिया में बना, देश में सौर ऊर्जा में दस गुना बढ़ोतरी हुई है : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

ब्रॉडगेज नेटवर्क पर सभी अनमैंड क्रॉसिंग रिमूव कर दिए गए हैं, वंदे भारत एक्‍सप्रेस शुरू किया जा रहा है, जिसे हमारे इंजीनियरों ने तैयार किया है: पीयूष गोयल  

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

पहली बार कलकत्‍ता से बनारस के लिए कार्गो मूवमेंट शुरू किया है : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:51 (IST)
shareIcon

आधारभूत संरचना किसी भी देश के लिए जरूरी होते हैं, आज एक सामान्‍य नागरिक भी उड़ान योजना के तहत हवाई जहाज में सफर कर रहा है, 100 से अधिक एयरपोर्ट हो गए हैं, डोमेस्‍टिक पैसेंजर ट्रैफिक दोगुना हो गया है, इतनी तेजी से विकास होगा तो नौकरियां भी आएंगी, 27 किलोमीटर हाइवे रोजाना बनाए जा रहे हैं, ईस्‍टर्न पेरफिेरल और बोंगीवुड प्रोजेक्‍ट तैयार हो गए हैं : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:49 (IST)
shareIcon

यह हम सबके लिए खुशी की बात है कि रक्षा बजट अब तक सबसे ज्‍यादा किया गया है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon

हमने अपने घोषणापत्र में वन रैंक वन पेंशन देने का ऐलान किया था, जो 40 साल से पेंडिंग था, पिछली सरकार ने जाते-जाते मंजूर कर लिया था, लेकिन बहुत मामूली रकम मंजूर किया था, हमारी सरकार ने 35 हजार करोड़ रूपये देकर इसे उपलब्‍ध कराया : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

नेशनल आर्टफिशियल पोर्टल लांच किया जाएगा: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:46 (IST)
shareIcon

नेशनल आर्टफिशियल पोर्टल लांच किया जाएगा: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:45 (IST)
shareIcon

सरकार ने एमएसएमई सेक्‍टर को प्रभावी करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:44 (IST)
shareIcon

रोजगार की कल्‍पना बदल रही है, जॉब सीकर आज जॉब क्रिएटर बन गए हैं, भारत सबसे बड़ा स्‍टार्टअप देश बन गया है, मुद्रा योजना में 55 करोड लोन दिया गया: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:43 (IST)
shareIcon

महिलाओं के लिए मातृ वंदना योजना शुरू की गई है, महिलाओं के लिए मैटरनिटी लीव बढ़ाई गई है, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में एक करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:42 (IST)
shareIcon

हमारे घोषणापत्र में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं की दशा सुधारने की बात कही गई थी, हमने 8 करोड़ मुफ्त एलपीजी कनेक्‍शन बांटने थे, अब तक 6 करोड़ कनेक्‍शन बांटे जा चुके हैं, देश में हर परिवार को अच्‍छी कुकिंग उपलब्‍ध कराने का सपना हम पूरा कर लेंगे : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:41 (IST)
shareIcon

वेलफेयर डेवलपमेंट बोर्ड श्रमिकों के कल्‍याण के लिए काम करेगा : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

किसान क्रेउिट कार्ड में 2 फीसद की छूट मिलेगी : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:40 (IST)
shareIcon

श्रमिकों की मौत पर 6 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा, इससे दस करोड़ मजदूर लाभान्‍वित होंगे : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

हमारा अनुमान है कि कम से कम दस करोड़ असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इस योजना का लाभ मिलेगा, हमने इसी साल स्‍कीम को लांच किया है, जरूरत पड़ी तो और भी राशि दी जाएगी: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

15 हजार सैलरी वालों के लिए योजना, उन्‍हें 3 हजार रुपये पेंशन मिलेगा: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:39 (IST)
shareIcon

ग्रैच्‍युटी की लिमिट 20 लाख तक बढ़ाई गई, पीएम जीवन ज्‍योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन शुरू किया जाएगा: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

न्‍यूनतम वेतन की अधिकतम सीमा भी बढ़ाई गई है, 21 हजार रुपये तक कमाने वाले को बोनस का प्रावधान किया गया है, 5 वर्ष के दौरान सभी श्रेणी के मजदूरों के वेतन में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई, ईएसआई की सीमा 15 से बढ़ाकर 21 हजार कर दिया गया, सर्विस के दौरान किसी श्रमिक की मौत पर ईपीएफओ की राशि ढाई से बढ़ाकर छह लाख किया गया है :पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:34 (IST)
shareIcon

किसानों को आपदा के समय में 5 प्रतिशत ब्‍याज में छूट मिलेगी, मजदूर और कामगार की प्रतिष्‍ठा बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. 5 सालों में देश में औद्योगिक शांति का माहौल रहा है, ईपीएफओ मेंबरशिप 2 करोड़ से अधिक बढ़ी है, जाहिर है नौकरियां बढ़ी हैं, वेतन आयोग की सि फारिशों को बिना किसी हड़ताल के लागू किया गया, पेंशन स्‍कीम में सरकार के योगदान को 4 से बढ़ाकर 14 किया गया है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:32 (IST)
shareIcon

मत्‍स्‍य पालन के लिए अलग से विभाग बनाया जाएगा, गोवंश के लिए बजट में बड़ा ऐलान किया गया है, राष्‍ट्रीय कामधेनु योजना शुरू की जाएगी:पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

राष्‍ट्रीय कामधेनु आयोग बनेगा, जो गायों के संरक्षण के लिए काम करेगी : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:30 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री किसानों के सम्‍मानजनक जीवन के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसके लिए सरकार 75 हजार करोड़ रुपये सालाना देगी, किसानों का फसली कर्ज अब 11 लाख करोड़ से अधिक हो गया है, स्‍वाइल हेल्‍थ कार्ड, उत्‍तम सिंचाई योजना, किसानों की कठिनाइयों को दूर करने का प्रभावी प्रयास इस सरकार ने किया है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:28 (IST)
shareIcon

करीब 12 करोड़ किसान परिवारों को इससे सीधा लाभ मिला. एक दिसंबर 2018 से ही लागू किया जाएगाः पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:27 (IST)
shareIcon

उनके लिए यह नया इनकम सपोर्ट किसानों के सीधे बैंक अकाउंट में डाले जाएंगे, तीन किश्‍तों में उन्‍हें भुगतान किया जाएगा: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:26 (IST)
shareIcon

अभी देश के किसानों को और भी सहायता की जरूरत है, कुछ मदद उन्‍हें दी जा रही है और कुछ छोटे और सीमांत किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि नाम की ऐतिहासिक योजना सरकार ने मंजूर किया है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:24 (IST)
shareIcon

हमारे मेहनती किसानों को फसलों का मूल्‍य नहीं मिलता था, हमारी सरकार ने सभी 22 फसलों का एमएसपी लागत से कम से कम 50 फीसद अधिक तय किया है, किसान बहुत मेहनत करते हैं और देश की अर्थव्‍यवस्‍था के रीढ़ हैं: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

देश में 21 एम्‍स चल रहे हैं, हरियाणा में 22वां एम्‍स बनेगा: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:23 (IST)
shareIcon

हमने जिस तरह से सरकार चलाई, वो विपक्ष के लिए सीख है कि अच्‍छी सरकार कैसे चलाई जाती है : पीयूष गोयल

calenderIcon 11:22 (IST)
shareIcon

पहले गरीब आदमी इसमें जीता था कि वह जीवन जिए या किसी की जिंदगी बचाए, प्रधानमंत्री जी को इसकी बहुत चिंता थी, हम आयुष्‍मान भारत योजना लेकर आए, अब तक लाखों लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं, आज पीएम जनऔषधि केंद्र में सस्‍ती दवाइयां मिल जाती हैं : पीयूष गोयल

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

हमने हर घर को बिजली उपलब्‍ध कराई, सौभाग्‍य योजना के तहत एक सौ 143 करोड़ एलईडी बल्‍ब उपलब्‍ध कराए हैं, इससे बिजली बिल में बजत हो जाएगी: पीयूष गोयल  

calenderIcon 11:20 (IST)
shareIcon

हमने एक करोड़ 53 लाख घर बनाए, जो पिछली सरकारों से 5 गुना अधिक है= पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:19 (IST)
shareIcon

गांव की आत्‍मा बरकरार रखते हुए वहां भी शहरों जैसी सुविधाएं उपलब्‍ध कराई जा रही है, प्रधानमंत्री ग्राम सड़के योजना पर काम हो रहा है, काम बहुत तेजी से हो रहा है, 90 हजार करोड़ रुपये इसके लिए दिए गए हैं, एक गरीब बच्‍चा पैदल स्‍कूल पहुंचता था वो भी टूटी फुट सड़कों से होकर, आज उस गांव में बस पहुंच जाती है ः पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:17 (IST)
shareIcon

गरीबों को समुचित अन्‍न मिले, इसके लिए एक लाख चौहत्‍तर हजार रुपये उपलब्‍ध कराए गए, सबको अनाज मिले, कोई भूखा पेट न सोए, मनरेगा में और भी धनराशि उपलब्‍ध कराई जाएगी, हम ग्रामीण और शहरी अंतर को कम करने की कोशिश कर रहे हैं: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:16 (IST)
shareIcon

देश के संसाधनों पर पहला हक गरीबों को है, सरकार ने मौजूदा आरक्षण व्‍यवस्‍था को बरकरार रखते हुए गरीबों के लिए 10 फीसद आरक्षण सुनिश्‍चित किया है, इन संस्‍थानों में सीटों की व्‍यवस्‍था की जाएगी, ताकि वर्तमान व्‍यवस्‍था में कोई कमी न आए: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

लोगों ने अपनी भागीदारी से यह अब सरकारी अभियान से जनांदोलन बन गया है. : पीयूष गोयल

calenderIcon 11:15 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार ने स्‍वच्‍छता को लेकर विश्‍व का सबसे बड़ा अभियान चलाया, जो महात्‍मा गांधी को समर्पित है : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:14 (IST)
shareIcon

हमने भ्रष्‍टाचार मुक्‍त सरकार चलाई, चालू खाते का घाटा नियंत्रण में है, आर्थिक भगोड़ा कानून लागू किया, रेरा एक्‍ट से ट्रांसपेंरेंसी आई है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:13 (IST)
shareIcon

सरकार ने एनपीए कम करने की कोशिश की, इन सब अथक प्रयासों के कारण तीन बैंकों से पीसीआई की रिस्‍ट्रिक्‍शन हटा दिए गए हैं : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:12 (IST)
shareIcon

टैक्‍स बैंकिंग में सुधार किए गए, सरकार ने कई योजनाओं की शुरुआत की, 5 साल में एफडीआई में बढ़ोतरी हुई है, पहले सिर्फ छोटे व्‍यापारियों को लोन की चिंता होती थी, अब बड़े व्‍यापारियों को भी चिंता सताती है : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:11 (IST)
shareIcon

हमारी सरकार में यह दम था कि रिजर्व बैंक को कहें कि वो सभी लोन को देखे और बैंकों की सही स्‍थिति देश के सामने रखे : पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:10 (IST)
shareIcon

महंगाई दर अब तक के सबसे निचले स्‍तर पर आ चुका है, किसानों की आमदनी दोगुनी हो गई: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:09 (IST)
shareIcon

भारत तरक्‍की के रास्‍ते पर चल पड़ा है, 2022 तक सबको आवास मुहैया कराए जाएंगे, 2022 में हम नया भारत बनाएंगे, हमने वित्‍तीय घाटे को कम किया है, वित्‍तीय घाटा जीडीपी का ढाई फीसद हो गया है: पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:07 (IST)
shareIcon

महंगाई ने देश की कमर तोड़ दी थी, तब के प्रधानमंत्री ने कहा था- हम महंगाई कंट्रोल करने में नाकाम रहे, हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दीः पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

हमारी औसत जीडीपी ग्रोथ किसी भी सरकार की तुलना में सबसे अधिक रही. 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को मजबूत सरकार दिया ः पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

हमने देश का आत्‍मविश्‍वास बढ़ाया, देश अब दुनिया की सबसे बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था ः पीयूष गोयल 

calenderIcon 11:05 (IST)
shareIcon

पीयूष गोयल ने वित्‍त मंत्री अरुण जेटली की गैर मौजूदगी पर अफसोस जताया और उनके जल्‍द स्‍वस्‍थ होने की कामना की. उन्‍होंने यूपीए सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- उस सरकार में पॉलिसी पैरालाइसिस थी. 

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

पीयूष गोयल ने स्‍पीकर की अनुमति से बजट भाषण पढ़ना शुरू किया. 

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

calenderIcon 11:02 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी का कहना है कि सुबह से ही अधिकारी बजट के प्‍वाइंटर मीडिया हाउसेज को भेज रहे हैं. यह बजट लीक का मामला हो सकता है. यह गंभीर मामला है.



calenderIcon 11:00 (IST)
shareIcon

बजट से ठीक पहले तेलुगुदेशम पार्टी के सांसद काले ड्रेस में संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे हैं. वे आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जे की मांग कर रहे हैं.



calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

वरिष्‍ठ पत्रकार और विश्‍लेषक मनोज गैरोला का कहना है कि किसी भी सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया है, अगर हम इस बजट की बात करें तो किसानों के बैंक अकाउंट में कोई पैसा नहीं पहुंचेगा तब तक कोई फायदा नहीं पहुंचेगा, किसानों के लोन माफ हो रहे हैं और वे आत्‍महत्‍या करने को मजबूर हो रहे हैं. अगर मैं बहुत हाइपोथेटिकल बात करूं तो अप्रैल तक किसानों को पैसा मिल जाए, तब कुछ बात हो, नहीं तो कोई फायदा नहीं होने वाला. 

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

विपक्ष के नेता मल्‍लिकार्जुन खड़गे ने बजट को लेकर कहा, वे चुनाव को देखते हुए लोकप्रिय बजट पेश करने की कोशिश करेंगे. उनकी घोषणाओं से जनता को कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा. आज भी केवल जुमला ही सामने आएगा. उनके पास अब केवल 4 महीने रह गए हैं अपनी योजनाओं को लागू करने के लिए.



calenderIcon 10:50 (IST)
shareIcon

कैबिनेट की बैठक से बाहर निकलते विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज, गृह मंत्री राजनाथ सिंह और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद. थोड़ी ही देर में बजट पेश किया जाएगा.



calenderIcon 10:43 (IST)
shareIcon

कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019 को मंजूरी दे दी है. अब 11 बजे पीयूष गोयल लोकसभा में बजट पेश करेंगे. 

calenderIcon 10:38 (IST)
shareIcon

सरकार में कोई मर्यादा नहीं है, फिर भी लोग उम्‍मीद रखे हैं कि कुछ न कुछ मिलेगा: कांग्रेस नेता पीएल पुनिया

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है, बजट को मंजूरी दी जाएगी. 

calenderIcon 10:23 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, सरकार ने हर बजट में जनहित का ध्‍यान रखा है, इस बजट में भी ऐसा ही होगा. 

calenderIcon 10:20 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद भवन परिसर में पहुंच गए हैं, थोड़ी ही देर बाद कैबिनेट मीटिंग की अध्‍यक्षता करेंगे, उसके बाद बजट पेश किया जाएगा 

calenderIcon 10:18 (IST)
shareIcon

केंद्रीय कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह का कहना है कि मोदी सरकार ने पिछले पांच साल में बहुत कुछ करके दिखाया है. 

calenderIcon 10:17 (IST)
shareIcon

वरिष्‍ठ पत्रकार और विश्‍लेषक मनोज गैरोला का कहना है कि सरकारें आंकड़ों के साथ खिलवाड़ करती रही हैं, अंतरिम बजट को देखें तो पिछले तीन अंतरिम बजट में सरकार ने दावे कुछ और किए, सामने कुछ और आया. 

calenderIcon 10:14 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल के संसद भवन पहुंचने का वीडियो आप भी देखें. उनके हाथ में लाल रंग का ब्रीफकेस है, जिसमें बजट भाषण की कापी है. वह 11 बजे बजट पेश करेंगे.



calenderIcon 10:12 (IST)
shareIcon

रेल राज्‍य मंत्री मनोज सिन्‍हा बजट को लेकर बोले- सरकार ने रेलवे में निवेश बढ़ाया है, सीसीटीवी, वाईफाई सिस्‍टम से लैस किया गया है. मुझे विश्‍वास है कि रेलवे में निवेश और बढ़ेगा. 



calenderIcon 10:03 (IST)
shareIcon

संसद भवन पहुंचने से पहले कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल राष्‍ट्रपति भवन में राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले



calenderIcon 09:59 (IST)
shareIcon

कैबिनेट अंतरिम बजट पर मुहर लगाएगी, तभी उसे संसद में पेश किया जाएगा. 

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

बजट पेश करने से पहले पीयूष गोयल थोड़ी ही देर में कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. 

calenderIcon 09:57 (IST)
shareIcon

कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल संसद भवन पहुंच गए हैं. उनके साथ दोनों वित्‍त राज्‍य मंत्री भी मौजूद हैं. 

calenderIcon 09:56 (IST)
shareIcon

वरिष्‍ठ पत्रकार और विश्‍लेषक मनोज गैरोला ने बजट को लेकर कहा, लोन माफ करने से ही किसानों का भला होता तो अब तक किसानों की बल्‍ले-बल्‍ले हो गई होती. अब तक ऐसा ही होता रहा है, कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाए गए. 

calenderIcon 09:47 (IST)
shareIcon

मोदी सरकार ये आखिरी बजट ही क्यों न हो लेकिन 2014 में जिस तरह से पी चिदंबरम ने अंतरिम बजट पेश किया था और कुछ बड़ी घोषणाओं के साथ उस समय एक्साइज ड्यूटी और कस्टम ड्यूटी में बदलाव किया था, उसी तर्ज पर पीयूष गोयल भी घोषणाएं कर सकते हैं. वैसे ये अंतरिम बजट 4 महीने के लिए है लोकसभा चुनाव के बाद जीती हुई आर्थिक सर्वेक्षण के बाद सरकार अपना फुल बजट पेश करेगी.

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

वित्‍त मंत्रालय से संसद भवन के लिए रवाना हुए कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल, वहां वे कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. 

calenderIcon 09:29 (IST)
shareIcon

सुरक्षा कारणों से बजट की कापियों की स्‍निफर डॉग चेकिंग की जा रही है. 



calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

संसदीय कार्य मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बजट को लेकर कहा, हमारी सरकार का मंत्र है सबका साथ, सबका विकास और बजट में निश्‍चित ही इसकी छाप दिखेगी.



calenderIcon 09:22 (IST)
shareIcon

अंतरिम बजट में जिस प्रावधान पर सबकी नजर है, वह है गरीबों को एक निश्‍चित रकम देने वाली योजना. बजट में सबसे अधिक चर्चा इसी की हो रही है. 

calenderIcon 09:20 (IST)
shareIcon

अंतरिम बजट के दिन सेंसेक्‍स 36311.74 पर खुला, निफ्टी की शुरुआत आज 10851.35 से हुई.



calenderIcon 09:18 (IST)
shareIcon

दोनों वित्‍त राज्‍यमंत्रियों और बजट टीम के साथ कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल फोटो सेशन के दौरान



calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

बजट में कुछ सेमी हाई स्पीड ट्रेनों और मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने को लेकर घोषणा हो सकती है. रेलवे ने कई रूट पर इलेक्ट्रीफिकेशन का काम पूरा कर लिया है. कई हाई स्पीड कॉरीडोर की घोषणा हो सकती है.

calenderIcon 09:14 (IST)
shareIcon

बजट में ट्रेन हादसों को ध्यान में रखते हुए ट्रेन प्रोटेक्शन वार्निंग सिस्टम और जीपीएस इनेबल ट्रेन ट्रैकिंग सिस्टम पर जोर दिए जाने की उम्मीद है.

calenderIcon 09:13 (IST)
shareIcon

बजट में रेलवे को लेकर भी कुछ बड़े ऐलान हो सकते हैं. सुरक्षित रेल परिचालन को लेकर सरकार काफी ध्यान दे रही है. ट्रैक व लोको मेंटीनेंस के लिए आधुनिक मशीनों के प्रयोग का प्रावधान भी किया जा सकता है.

calenderIcon 09:11 (IST)
shareIcon

अंतरिम बजट की कापियां संसद भवन परिसर में पहुंचा दी गई हैं. ये कापियां संसद सदस्‍यों और मीडिया को दी जाएंगी. 



calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

सुबह 10 बजे संसद भवन में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें बजट को मंजूर किया जाएगा. वहां से वित्‍त मंत्री राष्‍ट्रपति से मिलने के लिए जाएंगे. 

calenderIcon 09:00 (IST)
shareIcon

वित्‍त राज्‍य मंत्री शिवप्रताप शुक्‍ला ने बजट को लेकर कहा, मोदी सरकार लोकप्रिय सरकार है. जाहिर है, हम लोगों की भावनाओं का पूरा ख्‍याल रखेंगे. हम वह सब करेंगे, जो हमारे लिए संभव है. हमने हमेशा अच्‍छा बजट पेश किया है. 



calenderIcon 08:51 (IST)
shareIcon

calenderIcon 08:49 (IST)
shareIcon

कार्यवाहक वित्‍त मंत्री पीयूष गोयल वित्‍त मंत्रालय पहुंच गए हैं. यह उनका पहला बजट होगा. अरुण जेटली की गैर मौजूदगी में वह बजट पेश करेंगे.

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल अपने आवास से वित्त मंत्रालय के लिए रवाना हो गए हैं. बजट पेश करने से पहले वह केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे, जिसके बाद वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास बजट की मंजूरी के लिए जाएंगे. 

calenderIcon 08:47 (IST)
shareIcon

कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल आज सुबह 11 बजे लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करेंगे. सरकार ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया है कि यह बजट पूर्ण नहीं होगा, सिर्फ अंतरिम होगा. पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार पूर्ण बजट पेश कर सकती है.